Join WhatsApp!

इस PSU Stock पर एक्सपर्ट बुलिश, ब्रोकरेज ने दिया टारगेट, जल्दी जानें नाम

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर हमारी एक बार फिर हमारे एक नए और शानदार आर्टिकल में, दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे पीएसयू स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने हाल ही में अपने नतीजे जारी किए हैं और उसे पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं और इसी के साथ उन्होने इस स्टॉक पर टारगेट भी तय कर दिया है। तो दोस्तों चलिए जानते हैं स्टॉक का नाम, कितना है टारगेट और नतीजे।

PSU Stocks: जी हां दोस्तों आपको बता दें हम जिस स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation), यह कंपनी Finance Term Lending सेक्टर में काम कर रही है। जी हां दोस्तों इस कंपनी ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2023- 24 की Q2 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं इसी के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दे दिया है दोस्तों चलिए जान लेते हैं एक बार आखिर कैसे रहे कंपनी नतीजे और कितना दिया है डिविडेंड।

कैसे रहें नतीजे

दोस्तों PFC ने अपने Q2 के नतीजे जारी कर दिए हैं। बता दें कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर बढ़त देखने को मिली है और इस बढ़त के साथ कंपनी का प्रॉफिट 3935.3 करोड़ रूपये से बढ़कर 4833 करोड़ रूपये रहा है। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़त आई है और कंपनी का रेवेन्यू 19336 करोड़ रूपये से बढ़कर 22391 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है।

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 हमसे या हमारी टीम से बात करना चाहते हैं तो👉 यहाँ क्लिक करे

कितना दिया डिविडेंड

दोस्तों इस कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 45% यानी 4.5 रूपये प्रति शेयर के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 नवंबर 2023 को तय किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे डिविडेंड का भुगतान 8 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। दोस्तों यदि बात की जाए कंपनी की डिविडेंड हिस्ट्री के बारे में तो कंपनी ने अपने निवेशकों को इसी साल तीन बार डिविडेंड प्रदान किया है यानी कंपनी ने अपने निवेशकों इस ऐलान से पहले दो बार डिविडेंड दे चुकी है।

EX DATERECORD DATEDIVIDEND%AMOUNTRs.TYPE
24 Nov 202327 Nov 2023454.5Interim
16 Jun 202316 Jun 2023454.5Final
31 Mar 202301 Apr 202300Interim
24 Feb 202324 Feb 2023353.5Interim
24 Nov 202225 Nov 2022303Interim

शेयर का टारगेट प्राइस

दोस्तों बात की जाए कंपनी के शेयर के टारगेट के बारे में तो, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस शेयर पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 252 रूपये से 360 रूपये कर दिया है। लेकीन दोस्तों किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार खुद से रिसर्च जरूर करें।

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर अभी के समय 280.55 रूपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52-wk high 283.50 रूपये और 52-wk low 93.12 रूपये है। बता दे कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल के अंतराल में 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वही, पिछले 6 महीनों के अंतराल में 110% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

लेकीन दोस्तों यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। आप किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें और बाज़ार की ख़बरों को सुन या पढ़कर निवेश की योजना बिल्कुल भी ना बनाएं।

Welcome to your stock market knowledge

1. 
स्टॉक मार्केट में IPO का मतलब क्या होता है?

2. 
कंपनी सामान्यत: कब IPO के लिए जाती है?

3. 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का स्टॉक मार्केट इंडेक्स क्या है?

4. 
स्टॉक मार्केट में "बुल मार्केट" का क्या अर्थ होता है?

5. 
स्टॉक मार्केट में 'NSE' का मतलब क्या है?

आपका रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद जल्दी आपको कुछ अच्छी जानकारियां प्रदान की जाएगी

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 हमसे या हमारी टीम से बात करना चाहते हैं तो👉 यहाँ क्लिक करे

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer :- हिंदी खबर 24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाह कार से परामर्श ले !

5/5 - (5 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरा नाम अनुपम शर्मा मैं एक फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर हू मैं पिछले कई सालों से लागतार फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा अच्छा लिखने की कोशिश करता हूं धन्यवाद


Leave a Comment