Join WhatsApp!

Small Cap Funds में कितना निवेश करना चाहिए? ज्यादा लालच के चक्कर में हो सकता है बड़ा नुकसान

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Small Cap Fund: अभी के समय में स्मॉल कैप फंड और मिड कैप फंड को लेकर म्यूचल फंड निवेशकों के बीच में काफी 10 चर्चा का विषय चल रहा है क्योंकि अभी के समय में यह काफी ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं जिसके चलते इन फंड पर निवेशक काफी ज्यादा नजर बनाए हुए हैं, इन फंड के हाई रिटर्न के कारण पिछले कुछ समय से निवेशकों को इन दोनों फंड में भर भर के निवेश करने का मजा आ रहा है और वहीं पर अगर हम बात करें अप्रैल-जून तिमाही में तो स्माल कैप फंड में टोटल 10935 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है और वही अगर मिड कैप फंड की बात की जाए तो उसमें टोटल 4734 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ था अगर वहीं पर हम रिटेल इन्वेस्टर्स की बात करें तो यह ट्रेंड अलमिर्ग है क्योंकि इसमें आपको अग्रेषिव एक्सपोजर लिया जा रहा है।

स्मॉल कैप फंड की रिटर्न हिस्ट्री 

रिसर्च और रिपोर्ट के हिसाब से बताया जा रहा है कि अगर अभी के समय में आपको भी ट्रेंड में शामिल होना है तो डाटा को समझना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि 2014 में स्मॉल कैप फंड ने 87 फ़ीसदी का रिटर्न दिया था लेकिन वहीं पर 2015 से लेकर 2016 में यह रिटर्न 10 फ़ीसदी और 5 फ़ीसदी रहा है, वही इस फंड के 2017 में इस फंड की कैटेगरी निवेश की बात करें तो इसने औसतन रिटर्न 54 फ़ीसदी का दिया हुआ है, वहीं पर हम अगर 2018 की बात करें तो इसमें आपको 18 फ़ीसदी का नेगेटिव देखने को मिलता है और 2019 के निवेशकों को 1 फ़ीसदी का रिटर्न वह भी नेगेटिव में देखने को मिला 2020 में इस फंड ने 30 फ़ीसदी का रिटर्न दिया हुआ है पॉजिटिव के साथ साथ ही 2021 में इस फंड ने 63 फ़ीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया हुआ है और 2022 में इसने फिर से निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिए थे।

3 स्मॉल कैप फंड में एकमुश्त निवेश लेने से किया मना 

निवेश का नतीजा बढ़ता जा रहा है और ऐसे में निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड एसबीआई स्मॉल कैप फंड और टाटा स्मॉल कैप फंड ने अभी के समय में एकमुश्त निवेश लेने से मना कर दिया है और एसआईपी निवेश को इस पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं हुआ है लेकिन निपुण इंडिया का फंड साइज तकरीबन 32000 करोड रुपए का है, वहीं अगर एसबीआई स्मॉल कैप फंड की बात करें तो इसका साइज तकरीबन 18600 करोड़ रहा है और टाटा स्मॉल कैप फंड का साइज 5200 करोड़ से ज्यादा है इनके फंड मैनेजर के पास अभी स्पेस नहीं बचा है कि नए फंड को कह निवेश कर सकते हैं इसलिए उन्होंने यह नियम जारी किया है।

कहां निवेश किया जाता है स्माल कैप फंड का पैसा 

स्मॉल कैप फंड का पैसा मार्केट में 251 कंपनियों से लेकर 50 500 कंपनियों में निवेश किया जाता है इन कंपनियों का मार्केट चर्च 6000 करोड से लेकर 19000 करोड रुपए तक होता है, इन स्टॉक में लिक्विडिटी की संभावना बहुत कम होती है, उन्ही स्टॉक में म्यूचल फंड का पैसा लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer :- हिंदी खबर का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरा नाम अनुपम शर्मा मैं एक फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर हू मैं पिछले कई सालों से लागतार फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा अच्छा लिखने की कोशिश करता हूं धन्यवाद


Leave a Comment