Defence Share : 5:10 में Stock Split करने जा रही है यह डिफेंस कंपनी, जानिए नाम और शेयर प्रदर्शन कैसा है

Defence Share : 2025 में डिफेंस कंपनी के Stocks का जलवा मार्केट में देखने के लिए मिला है और 2025 में ही सबसे ज्यादा Defence Stock से इन्वेस्टर को रिटर्न मिला है भारत पाकिस्तान की खबर हो या फिर पश्चिम एशिया के तनाव की खबर हो दोनों ही खबर का असर स्टॉक में पूरा-पूरा देखने के लिए मिला है और खास बात तो यह है कि इस बार डिफेंस स्टॉक से इन्वेस्टर को 30% तक का 3 महीने के अंदर रिटर्न मिला और अब इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा कर दिए कंपनी के स्टॉक विभाजित होने के लिए तैयार है।

कंपनी ने Share Market में जानकारी दी है कि कंपनी 4 जुलाई 2025 को Stock Spilt करने वाली है जितनी भी इन्वेस्टर के पास पांच स्टॉक होंगे उन्हें 10 भागों में बांट दिया जाएगा मतलब इन्वेस्टर के पास टोटल 15 स्टॉक हो जाएंगे खास बात तो यह है कि और स्टॉक 5 साल के अंदर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

क्या है डिफेंस कंपनी का नाम

Paras Defence & Space Technologies Ltd जो 5 साल में इन्वेस्टर को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है और आप यहां कंपनी 4 जुलाई को स्टॉक स्प्लिट करेगी इस स्टॉक की कीमत 2021 में ₹600 थी और आज यह स्टॉक 1945 का आगरा पार करके आया है यह एक सरकारी कंपनी नहीं है यह प्राइवेट सेक्टर की प्राइवेट कंपनी है जिसमें कंपनी के प्रमोटर बहुत अच्छे हैं क्योंकि उनके पास 53% की हिस्सेदारी है और साथ ही साथ कंपनी के फंडामेंटल आंकड़े भी अच्छे हैं क्योंकि कंपनी का मार्केट कैप 2025 में 6557 करोड रुपए पहुंच चुका है और इसी के साथ-साथ कंपनी की बुक वैल्यू 148 करोड़ से ज्यादा की है।

Spin to Win!

Try your luck to win an exclusive prize.

परस डिफेंस कंपनी आज की डेट में डिफेंस सेक्टर के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है जिसके कारण कंपनी को सरकार के द्वारा भी बड़े प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं इस कंपनी को 2025 में ही नहीं बल्कि 2024 में बहुत बड़े आर्डर मिले थे इस डिफेंस कंपनी का मार्च 2025 में प्रॉफिट 21 करोड़ है जबकि दिसंबर 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 14 करोड़ दिखाया गया था कंपनी के प्रॉफिट में 6 महीने के अंदर 7 करोड रुपए की वृद्धि हुई है।

जानिए क्या होता है स्टॉक स्प्लिट

इंडियन स्टॉक मार्केट में हर महीने कोई ना कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट जरूर करती है इसका मतलब है कि अपने स्टॉक को विभाजित करना या अलग-अलग भागों में बांट देना अगर किसी कंपनी का Stock ओवर वॉल्यूम हो जाता है तो कंपनी Stock Split करती है ताकि और लोग भी कंपनी में Invest कर सके इससे पहले आपने Mazagon Dock Shipbuilders  कंपनी का स्टॉक स्प्लिट देखा होगा कंपनी ने बताया था कि कंपनी स्टॉक स्प्लिट इसलिए करने जा रही है ताकि और लोग भी कंपनी में इन्वेस्ट कर सके जब कंपनी का स्टॉक प्राइस ज्यादा ऊपर चले जाता है तो कंपनी छोटे इन्वेस्टर को ध्यान में रखते हुए स्टॉक को अलग-अलग भागों में विभाजित कर देती है इसमें अन्य इन्वेस्टर का किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होता बल्कि उनके पास स्टॉक की संख्या बढ़ जाती है।

Read Also :

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment