IREDA Stock में सोमवार के दिन 6% की तेजी देखने को मिली स्टॉक में उछाल आया इसका सबसे और बाद मुख्य कारण मीडिया रिपोर्ट्स में आई हुई जानकारी और कंपनी के QIP से जुड़े अपडेट के कारण हुआ है एक हफ्ते में बताया जा रहा है इस क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के तहत इस स्टॉक में बिग वाली शुरू हुई थी जहां शेयर्स को कंपनी के द्वारा बड़े अमाउंट में बेचा गया था।
क्या हुआ IRRDA में QIP को लेकर
बिल्कुल इस क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के तहत कंपनी करीब 4500 करोड रुपए जताने का प्रयास कर रही है इसके तहत कंपनी 173.83₹ रुपए के फिक्स प्राइस पर इशू करने का विचार कर रही है इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में निकाल कर आ रही है इसके अलावा कहां जा रहा है कंपनी इस पर 5% और भी डिस्काउंट देती हुई नजर आ सकती है इसके अंदर 10% हिस्सा केवल म्युचुअल फंड्स के लिए ही दिया गया है जो एक रिजर्व कैटेगरी में है इसकी वीआईपी के बाद स्टॉक की तकदीर भी बदलती देखी जा सकती है हो सकता है।
कोई बड़ी गिरावट आई बाजार के सेंटीमेंट पर ही डिपेंड करने वाला है परंतु कल के दिन तो 6% से ज्यादा की जबरदस्त तेजी देखने को मिली इसके अलावा एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में रिटेल निवेशकों के पास 20% से ज्यादा हिस्सेदारी हो जाएगी जिससे इन रिटेन निवेशकों की संख्या लगभग डबल होती दिखाई दे सकती है हालांकि जो भारतीय म्युचुअल फंड्स है वह इसमें काम इच्छुक नजर आ रहे हैं विदेशी पोर्टफोलियो जरुर थोड़ा सा बढ़ता हुआ दिखाई देने लगा है।
IREDA Stock का अंतिम निष्कर्ष
बिल्कुल इस इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड नाम की कंपनी को देखें तो ग्रीन एनर्जी सेक्टर में यह बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान कर रही है और सरकार के द्वारा चलाई जाती है जल्द इसका मार्केट के 50000 करोड रुपए को टच करने वाला है ₹38 की बुक वैल्यू के साथ यह स्टॉक आगे बढ़ता दिखाई दे सकता है बता दे क्वार्टर रिजल्ट और प्रॉफिट ग्रोथ दोनों काफी अच्छी ग्रोथ दिखा रहे हैं क्वार्टरली रिजल्ट देखें तो इस बार मार्च 2025 में कंपनी के द्वारा 502 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया है।
इस कंपनी की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों में 39 परसेंट के आसपास की दिखाई देने लगी है कंपनी का कैश फ्लो सभी चीजों को देखें और पिछले 5 वर्षों के रिटर्न पर नजर डाले तो काफी बेहतरीन निकलकर आ रहे हैं जो करीब 192 परसेंट का रिटर्न इस कंपनी के द्वारा दिया गया है जब इसका आईपीओ आया था तो उसे टाइम में स्टॉप 62 रुपए के आसपास शेयर बाजार में ट्रेड कर रहा था और 284 रुपए तक पहुंच चुका उसके बाद गिरावट आई और स्टॉक में डाउनफॉल आया।
Read Also :
- Suzlon Energy को छोड़ों देखो इस 12₹ के Penny Stock को बन रहा सबका बापजानें डिटेल्स
- 3₹ का Penny Stock पहले बनाया करोड़पति अब कर रहा नुकसान जाने नाम
- 5₹ का Penny Stock 1 महीने में 74% का रिटर्न जानें क्या हैं शेयर का नाम
- इन 3 Penny Stocks ने काटा बवाल, 1 महीने में तगड़ी बढ़त, प्राइस 5₹ से कम
- 79₹ के पार हो सकता है यह पावर सेक्टर का Penny Stock आए टारगेट दिया तगड़ा रिटर्न
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट
अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था।
अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि “एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।”
वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।