Join our WhatsApp Group
15₹ के Penny Stock में तूफ़ानी तेज़ी, 1 हफ्ते में 30% चढ़ा, FII बढ़ा रहे हिस्सेदारी!

15₹ के Penny Stock में तूफ़ानी तेज़ी, 1 हफ्ते में 30% चढ़ा, FII बढ़ा रहे हिस्सेदारी!

Penny Stock News: शेयर बाजार वैसे तो कब कौनसे स्टॉक में तेजी आ जाए और कब कौन सा स्टॉक निवेशकों को कंगाल कर दे। यह बताना तो काफी ज्यादा मुश्किल होता है। तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एक ऐसे पैनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिस स्टॉक में बीते दिनों में रैली देखने को मिली है और स्टॉक की यह रैली रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्टॉक में आई आज की तगड़ी बढ़त देखने को मिली है। जिसमें FII अपनी होल्डिंग्स को बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं स्टॉक का नाम, कितना दिया है रिटर्न और शेयर होल्डिंग्स के बारे में।

RattanIndia Power Ltd

जी हां बिल्कुल हम जिस स्टॉक के बारे में चर्चा कर रहे हैं उसका नाम है रत्नइंडिया पावर लिमिटेड, बता दें यह कंपनी देश की प्राइवेट पावर जेनरेशन कंपनियों में से एक है। बता दे इस कंपनी के थर्मल पावर प्लांट की कैपेसिटी 2,700 मेगावाट है जो कि महाराष्ट्र की अमरावती और नासिक में है। इनमें से प्रत्येक थर्मल पावर प्लांट के पास 1350 मेगावाट इंस्टॉल कैपेसिटी है। RattanIndia Power के स्टॉक में आज भी जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली और स्टॉक 5.46% कि बढ़त के साथ 15.07₹ के स्तर पर पहुंच गया है। स्टॉक का आज का हाइ लेवल 16.13₹ और लो लेवल 14.45₹ है।

5 दिनों में 30% चढ़ा

इस स्टॉक में बीते 5 दिनों के दौरान जबरदस्त तेजी का माहौल देखने को मिला है। स्टॉक में बीते दिन यानी मंगलवार को 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी। स्टॉक बीते 5 दिनों की अंतराल में 33% से अधिक चढ़ गया है वही बीते 1 महीने में 44% से अधिक चढ़ गया है। हालांकि आपको बता दे स्टॉक के लिए साल 2025 अच्छा नहीं रहा है इस साल स्टॉक में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस स्टॉक ने बीते एक साल में 7% का नेगेटिव रिटर्न प्रदान किया है।

क्या है तेजी की वजह

कंपनी के स्टॉक में तेजी की वजह का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। मंगलवार को बीएसई ने कंपनी से इसको लेकर के क्लेरिफिकेशन मांगा है कि आखिर कंपनी के शेयरों हाई बाय और सेलिंग क्यों आई है। बता दे इसी स्टॉक में फ्लकचुएशन तेजी से होता है। स्टॉक का 1 साल का बीटा 1.3 का है। बीटा दर्शाता है कि स्टॉक में कितना रिस्क है।

FII बढ़ा रहे हिस्सेदारी

बता दे इस कंपनी में FII अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर प्रोवाइड डाटा के हिसाब से कंपनी में FII की दिसंबर 2024 में 5.01% की हिस्सेदारी थी जो कि अब मार्च 2025 में 5.25% की हो गई है। जानते हैं टेबल के माध्यम से।

HoldingsSep 2024Dec 2024Mar 2025
Promoters +44.06%44.06%44.06%
FIIs +4.39%5.01%5.25%
DIIs +6.57%6.53%6.65%
Public +44.96%44.40%44.03%

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *