Trident Ltd Stock Price : भारतीय शेयर बाजार में ट्राइडेंट स्टॉक इन दोनों चर्चित है अपने टारगेट प्राइस और पिछले एक महीने में हुई ग्रोथ को लेकर पिछले 5 वर्षों में तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न दिए परंतु 1 वर्ष से लगातार गिरता जा रहा है जो 14 परसेंट से ज्यादा गिरावट दिखा चुका है पिछले 1 महीने में इसने काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई है अपने निवेशकों के बीच चलिए समझते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स की क्या है प्रतिक्रिया और टारगेट प्राइस क्या निकाल कर आए हैं इसके।
Trident Ltd पर ब्रोकरेज Target Price
शेयर बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट जीत भयानी जी ने यहां पर अपने टारगेट प्राइस प्रदर्शित किए हैं जिसके तहत उन्होंने वर्तमान शेयर मूल्य जो करीब₹32 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है उसे प्राइस पर यहां पर बाय रेटिंग देते हुए स्टॉक को पकड़ने की सलाह दिए जा आने वाले समय में उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया है जो ₹50 पहुंच सकता है इसके साथ उन्होंने आने वाले समय में इस बात की पहले भी की है की यह स्टॉक ग्रोथ दिखा सकता है जिस वजह से काफी चर्चित हो गया है यह शेयर हालांकि मीडिया रिपोर्ट में काफी चीज स्टॉक को लेकर निकाल कर आई है परंतु इस बात का ध्यान भी रखना अति आवश्यक है आने वाले समय में कंपनी कैसा परफॉर्मेंस दिखाने वाली है उसके लिए इसके फंडामेंटल पर नजर डाल लेते हैं।
Trident Ltd के फंडामेंटल और फाइनेंशियल
बिल्कुल इस कंपनी का 16501 करोड रुपए का मार्केट केपीटलाइजेशन है जो ₹32 की शेयर प्राइस पर ट्रेड कर रहा है कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड अपने निवेशकों को देती है₹1 की फेस वैल्यू और ₹9 की बुक वैल्यू पर यह ट्रेड करता दिखाई दे रहा है 1.53% का डिविडेंड यील्ड है कर्ज करीब 1635 करोड रुपए का बना हुआ है यह कंपनी साल 1990 में यह और टॉवल बेडशीट पेपर केमिकल सेगमेंट में अपना व्यापार कर रही है यदि नजर डालें कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स पर तो मार्च 2025 के अनुसार 6987 करोड रुपए की सेल्स रही जहां नेट प्रॉफिट 371 करोड रुपए का कंपनी के द्वारा दर्ज किया गया कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों में 6% यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 10 वर्षों में 12% पहुंच चुकी है।
समझें Trident Ltd के शेयर होल्डिंग पेटर्न को
शेयर होल्डिंग पेटर्न में नजर डाले तो प्रमोटर्स 73% से ज्यादा नजर आ रहे हैं और पब्लिक होल्डिंग भी करीब 22% की बनी हुई है परंतु क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल ज्यादा इच्छुक नहीं दिख रहे हैं केवल 3% के आसपास की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं यदि इस कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स आगे और अच्छी ग्रोथ दिखाते हैं अपनी होल्डिंग्स को बढ़ाते हैं तो एक पॉजिटिव संकेत इस कंपनी के लिए और निकाल कर आएगा बाकी मुख्य चीज हम आपके ऊपर प्रदर्शित कर दिए हैं।
Read Also :
- Vijay Kedia ने किया है इस कंपनी में निवेश शेयर चढ़ा 17% निवेशक हुए दीवाने
- Reliance Power Share Price : जाने क्यों आई तेज़ी और ब्रोकरेज फर्म का टारगेट प्राइस
- R Power नहीं अनिल अंबानी के इस पैनी स्टॉक ने एक महीने किया पैसा डबल, LIC के पास हिस्सेदारी!
- Suzlon Energy को छोड़ों देखो इस 12₹ के Penny Stock को बन रहा सबका बापजानें डिटेल्स
- 3₹ का Penny Stock पहले बनाया करोड़पति अब कर रहा नुकसान जाने नाम
- 5₹ का Penny Stock 1 महीने में 74% का रिटर्न जानें क्या हैं शेयर का नाम
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट
अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था।
अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि “एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।”
वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।