Join WhatsApp!

3 साल में 2150 फीसदी रिटर्न देने वाली इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Multibagger Stock : भारतीय स्टॉक मार्केट में ऐसे कई सारे मल्टीबैगर स्टॉक्स है जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अतः ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में हम आपको इस लेख में जानकारी देने जा रहे है। लेकिन उस स्टॉक के बारे में जानने से पहले यदि आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो ऐसे ही रोजाना स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

Aurionpro Solutions Ltd

हम इस लेख में बात कर रहे है ऑरियंप्रो सॉल्यूशन लिमिटेड  (Aurionpro Solutions Ltd) के बारे में जिसके शेयर वर्तमान में 1008.20 रुपए के भाव के साथ मार्केट में ट्रेड हो रहे है। बीते हफ्ते शुक्रवार को इस शेयर में तेजी भी देखने को मिली थी। वही इस कंपनी का मार्केट कैप अभी के आंकड़ों के अनुसार 2430 करोड़ रुपए है जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1040 रुपए और 52 वीक लो प्राइस 220.35 रुपए है।

MetricValue
Market Cap₹ 2,273 Cr.
Current Price₹ 1,010
High / Low₹ 1,040 / 220
Stock P/E23.3
Book Value₹ 218
Dividend Yield0.25%
ROCE25.7%
ROE21.8%
Face Value₹ 10.0
Profit after tax₹ 97.7 Cr.
ROE 3Yr5.97%
Return on equity21.8%
Promoter holding33.0%
EVEBITDA15.5
Profit growth38.1%
Industry PE36.2
Return over 3 years161%
Profit Variation 3 Years38.8%
Debt₹ 88.3 Cr.
Debt to equity0.18

मालाबल इंडिया ने खरीदे 2.63 लाख शेयर

तारीख 14 जून को फर्म की तरफ से यह जानकारी प्राप्त हुई है की इनका राजस्व वर्ष 2005 में मात्र 10 करोड़ रुपए रहा था हो जो वर्ष 2023 में बढ़ते हुए 659 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसके साथ 14 जून को हुए बल्क डील के तहत मालाबार इंडिया द्वारा Aurionpro Solutions Ltd के कुल 2.63 लाख शेयर खरीदे गए है जो की इस कंपनी की 1.15 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों कंपनी के बीच यह डील 880.23 रुपए प्रति शेयर की कीमत के हिसाब से हुई है।

कंपनी के तिमाही नतीजों पर नजर

मार्च 2023 की तिमाही नतीजों के अनुसार कंपनी ने कुल 32.21 फीसदी की तेजी से 25.08 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। बीते वर्ष की तिमाही में यह मुनाफा 18.97 करोड़ रुपए था। वही इस तिमाही कंपनी ने 190.66 करोड़ रुपए की कुल बिक्री की है जो की पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 137.47 करोड़ रुपए की थी। वही कंपनी का EBITDA मार्च 2023 की तिमाही में 40.44 करोड़ रुपए रहा है।

कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर नज़र

लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को Aurionpro Solutions Ltd के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते 1 महीने के दौरान Aurionpro Solutions Ltd के शेयरों में 72 फीसदी का उछाल आया है। वही 6 महीने में 180 फीसदी ऊपर यह शेयर जा चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं, अपने निवेशकों को इस शेयर ने पिछले 3 सालों में 2150 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और नीचे दी हुई रेटिंग पर हमें रेटिंग देकर अपना समर्थन दें

यह भी पढ़ें:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer :- हिंदी खबर का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नितिश कुमार शर्मा है में पिछले 5 सालों से शेयर बाजार, फाइनेंस सेक्टर में लगातार काम कर रहा हूं मैं इस ब्लॉग में अपने सभी एक्सपीरियंस के अनुसार एक अच्छा आर्टिकल लिखने का प्रयास करता हूं धन्यवाद


Leave a Comment