Join WhatsApp!

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली इस कंपनी को Union Bank से मिला करोड़ो का ऑर्डर  

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Stock Market News  : पिछले 3 सालों में IT सेक्टर की कंपनी Dynacons Systems and Solutions Ltd के शेयरों में 2200 फीसदी का उछाल आया है। अतः अब कंपनी की तरफ से निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से Dynacons Systems and Solutions Ltd को करोड़ो का ऑर्डर दिया गया है। फिलहाल इसके शेयर 26 जून के अनुसार लगभग 3 फीसदी की गिरावट के साथ 500.10 के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मिला करोड़ो का ऑर्डर

Dynacons Systems and Solutions Ltd की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इस आईटी कंपनी को 79.47 करोड़ रुपए ऑर्डर दिया है। बैंक के हाइपर कनवजेंड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन डेवलप करने का कार्य Dynacons Systems and Solutions Ltd को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मिला है।

3 साल में दिया 2200 फीसदी रिटर्न

तारीख 19 जून को इस कंपनी के शेयर मात्र 22.20 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे थे और आज यह 500 रुपए के पार जा चुके है। बीते 3 सालों में इसके शेयरों में 2200 फीसदी का उछाल आया है। वही पिछले 1 साल में Dynacons Systems and Solutions Ltd के शेयरों ने अपने निवेशकों को 60 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

वही Dynacons Systems and Solutions Ltd के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 555.80 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 252.05 रुपए है। इसके साथ इस कंपनी का मार्केट कैप 654 करोड़ रुपए रहा है। जबकि वर्ष 1995 में Dynacons Systems and Solutions Ltd कंपनी स्थापित हुई थी। इस कंपनी के सीईओ और एमडी शिरीष अंजरिया है।

यह भी पढ़ें:

🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer :- हिंदी खबर का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरा नाम अनुपम शर्मा मैं एक फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर हू मैं पिछले कई सालों से लागतार फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा अच्छा लिखने की कोशिश करता हूं धन्यवाद


Leave a Comment