Join WhatsApp!

3 साल में 300 फीसदी चढ़ गया इस PSU कंपनी का शेयर, अब कंपनी को मिला है ₹1.14 लाख करोड़ का बड़ा ऑर्डर

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Latest Finance News : BHEL यानी की Bharat Heavy Electricals Ltd के शेयरों में यदि आपने भी अपना पैसा लगाया है तो आपको यह खबर अवश्य पढ़नी चाहिए। यहां हम आपको इस कंपनी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां देने जा रहे है। लेख में आगे पढ़ने से पहले आपसे अनुरोध है की अगर आप हमारे इस लेख को पहली बार पढ़ रहे हो और लेख पसंद आए तो ऐसे ही अन्य रोचक स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा जरूर बने। 

आज यानी की 19 जून को Bharat Heavy Electricals Ltd के शेयर सामान्य उछाल के साथ 87.50 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 91 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस 41 रुपए रहा है। वही अभी वर्तमान में इस कंपनी के पास 1.14 लाख करोड़ का भारी भरकम ऑर्डर भी मौजूद है। 

यदि हम इस कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो इस दौरान BHEL का मुनाफा 2 फीसदी तेजी के साथ 8339 करोड़ रुपए रहा हैं। वही बीते वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान BHEL Limited द्वारा 611 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

MetricValue
Market Cap₹ 30,085 Cr.
Current Price₹ 86.4
High / Low₹ 91.6 / 41.4
Stock P/E63.0
Book Value₹ 77.0
Dividend Yield0.47%
ROCE3.15%
ROE1.79%
Face Value₹ 2.00
Profit after tax₹ 477 Cr.
ROE 3Yr-2.22%
Return on equity1.79%
Promoter holding63.2%
EVEBITDA22.9
Profit growth8.67%
Industry PE33.9
Return over 3 years39.1%
Profit Var 3Yrs32.5%
Debt₹ 5,454 Cr.
Debt to equity0.20

3 साल में आया 300 फीसदी का जबरदस्त उछाल 

साथ ही पिछले 1 वर्ष में 90 फीसदी का रिटर्न Bharat Heavy Electricals Ltd के शेयरों ने अपने निवेशकों को दिया है। वही बीते 3 सालों में तो इसने कमाल का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी के शेयरों में बीते 3 सालों में 300 फीसदी का उछाल आया है।  

तारीख 14 जून को इसके शेयर 83 रुपए ट्रेड हो रहे और तब से आज तक 5 फ़ीसदी की तेजी शेयरों में आई है। वही 26 मई 2023 को यह शेयर 78 रुपए के भाव पर मार्केट में ट्रेड हो रहा था और अब तक इसमें 10 फ़ीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला है।  यदि इस शेयर में 3 साल पहले किसी निवेशक द्वारा 1 लाख लगाए होते तो आज उसके पास कुल 4.35 लाख रुपए होते। 

शेयरों में तेजी की उम्मीद

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के साथ भारत की दिग्गज पीएसयू कंपनी ने BHEL यानी की Bharat Heavy Electricals Ltd ने एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया है जिसके तहत दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर आईवी सिलेंडर्स हाइड्रोजन/सीएनजी कमर्शियल व्हीकल बनाया जायेगा। अतः इस समझौते के बाद शेयरों में तेजी की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer :- हिंदी खबर का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरा नाम अनुपम शर्मा मैं एक फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर हू मैं पिछले कई सालों से लागतार फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा अच्छा लिखने की कोशिश करता हूं धन्यवाद


Leave a Comment