Join WhatsApp!

टाटा का यह शेयर जायेगा ₹131 तक, एक्सपर्ट ने दी  खरीदने की सलाह

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tata Group Stock : टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में बीते कुछ सालों से काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि पिछले 1 महीने में इसके शेयरों में 9 फीसदी का उछाल आया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 124.30 रुपए है जो इसने 19 जनवरी 2023 को टच किया था जबकि 52 वीक लो प्राइस 82.71 रुपए है जो इसने 23 जून 2022 को टच किया था। फिलहाल यह शेयर सामान्य गिरावट के साथ मार्केट में ट्रेड हो रहा है।

अभी के समय में मार्केट एक्सपर्ट टाटा स्टील के शेयरों को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे है। यस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट लक्ष्मीकांत शुक्ला द्वारा टाटा स्टील के शेयरों को 124–131 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है। साथ ही उन्होंने 104 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ टाटा स्टील के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

वही घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के अनुसार टाटा स्टील की वित्तीय वार्षिक रिपोर्ट से यह जानने को मिलता है की प्रतिकूल मैक्रो इकोनॉमिक और भू राजनीतिक अस्थिरता के बाद में भी कंपनी के शेयरों में तेजी की संभावना है। अतः उनके अनुसार स्टील की मांग आने वाले समय में बढ़ने वाली है जिससे शेयरों में तेजी भी आयेगी। 

इसके अलावा टाटा स्टील में 7 सहायक कंपनी और 2 सहयोगी कंपनी के मध्य चल रही मर्जर की प्रक्रिया भी मोतीलाल ओसवाल के अनुसार वित्त वर्ष 2024 के आखिर तक समाप्त होने की पूरी आशा है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है की अगले दशक में टाटा स्टील की घरेलू क्षमता 21 मिलियन टन से बढ़कर 40 मिलियन टन तक जाने की उम्मीद है।

तारीख 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए तिमाही नतीजों के आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट को देखें तो इसमे 82.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और यह नेट प्रॉफिट 1705 करोड़ रुपए रही थी। जबकि 1 साल पहले की इसी अवधि के दौरान कंपनी को 9756 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। वही परिचालन राजस्व में भी 9 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 62,962 करोड़ रुपए रहा था।

जानें Tata Steel के फंडामेंटल्स के बारे में

arket Cap₹ 1,36,026 Cr.
Current Price₹ 111
High / Low₹ 124 / 82.7
Stock P/E17.2
Book Value₹ 84.3
Dividend Yield3.23 %
ROCE12.8 %
ROE7.28 %
Face Value₹ 1.00
Sales₹ 2,43,353 Cr.
Sales last year₹ 2,43,353 Cr.
Sales growth-0.25 %
Pledged percentage1.55 %
Debt₹ 84,893 Cr.
Return on equity7.28 %
Profit after tax₹ 7,914 Cr.
Profit growth-80.2 %
EVEBITDA6.20

यह भी पढ़ें:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer :- हिंदी खबर का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरा नाम अनुपम शर्मा मैं एक फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर हू मैं पिछले कई सालों से लागतार फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा अच्छा लिखने की कोशिश करता हूं धन्यवाद


Leave a Comment