Join WhatsApp!

₹9 के इस शुगर स्टॉक ने 3 साल में बदली निवेशकों की किस्मत, भाव पहुंचा ₹120 पार

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Multibagger Stock  : अपने निवेशकों को बीते 3 सालों में Ugar Sugar Works Ltd के शेयरों ने 800 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस कंपनी के स्टॉक तारीख 27 मार्च 2020 को मात्र 9.90 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे जो की 16 जून 2023 को अपने 126.90 रुपए के 52 वीक उच्चतम स्तर पर ट्रेड हो रहे थे। बीते 3 सालों में सेंसेक्स ने भी 90 फीसदी की चढ़ाई की है।

यदि मार्च 2020 में इस शेयर में निवेशकों द्वारा 1 लाख रुपए का निवेश किया गया होता तो आज वह राशि 8 लाख रुपए से अधिक में बदल चुकी होती। Ugar Sugar Works Ltd, शिरगांवकर ग्रुप ऑफ कंपनीज का ही हिस्सा है। यह कंपनी सफेद क्रिस्टल चीनी निर्माण का कार्य करती है। हालांकि अभी इसके शेयर आज यानी की 20 जून की दोपहर 2 बजे के अनुसार 120.15 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। 

Ugar Sugar Works Ltd कंपनी के शेयरों का मार्केट कैप अभी के आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो 13.38 बिलियन है। साथ ही Ugar Sugar Works Ltd कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 126.90 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 43.10 रुपए अभी तक रहा है। 

जानिए Ugar Sugar के फंडामेंटल्स के बारे में

MetricValue
Market Cap₹ 1,344 Cr.
Current Price₹ 119
High / Low₹ 127 / 43.1
Stock P/E13.0
Book Value₹ 19.5
Dividend Yield0.21 %
ROCE28.4 %
ROE60.6 %
Face Value₹ 1.00
Sales₹ 1,794 Cr.
Sales last year₹ 1,794 Cr.
Sales growth57.7 %
Pledged percentage0.00 %
Debt₹ 347 Cr.
Return on equity60.6 %
Profit after tax₹ 103 Cr.
Profit growth138 %
EVEBITDA7.79

यह भी पढ़ें:

जानिए Ugar Sugar के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में

इस कंपनी के 42 प्रोमोटर्स के पास मार्च 2023 की समाप्ति तक कंपनी के कुल 4.98 करोड़ शेयर मौजूद थे जो इस कंपनी का कुल 44.35 फीसदी हिस्सा है। जबकि पब्लिक होल्डिंग 55.65 फ़ीसदी रही थी जो 6.26 करोड़ शेयरों के बराबर होते है। वही मार्च 2023 के समापन तक फर्म के 4.87 लाख शेयर 10 FPI के पास भी थे। 

कंपनी का मार्च तिमाही नतीजे

कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तिमाही की तुलना इस मार्च 2023 की तिमाही के दौरान 339.76 फीसदी से बढ़ते हुए 65.26 करोड़ रुपए रहा है। वही पिछले वर्ष कंपनी ने कुल 363.38 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की थी जो मार्च 2023 की तिमाही के द्वारा 67.45 फीसदी उछाल के साथ 608.47 करोड़ रुपए रही है। 

कंपनी के वित्तीय नतीजे 

वही 2023 वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 137.83 फीसदी वृद्धि के साथ 103.05 करोड़ रुपए रहा है जो की वित्त वर्ष 2022 के दौरान सिर्फ 43.33 करोड़ रही थी। इसके साथ कंपनी की कुल बिक्री वित्तीय वर्ष 2022 में 1137.46 करोड़ रुपए की थी जो इस वित्त वर्ष 2023 में 57.74 फ़ीसदी बढ़कर 1794.18 करोड़ रुपए पर आ गई है।

यह भी पढ़ें:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer :- हिंदी खबर का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

4.5/5 - (2 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरा नाम अनुपम शर्मा मैं एक फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर हू मैं पिछले कई सालों से लागतार फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा अच्छा लिखने की कोशिश करता हूं धन्यवाद


Leave a Comment