BGMI के बैन होने के बाद Krafton के शेयर में आई 9% तक की बड़ी गिरावट 

भारत में playstore और appstore  से BGMI के हटने के बाद Krafton के शेयर्स में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है 

इसके तुरंत बाद ही कंपनी के शेयर्स में 6 % की गिरावट आई और 28 जुलाई को ये गिरावट 9% तक पहुंच गई 

Krafton के अनुसार BGMI को सरकार के आदेश के बाद playstore से हटाया गया

BGMI India में सबसे Famous मोबाइल गेम्स में से एक है 

काफी सारे Famous स्ट्रीमर्स और ESports प्लेयर्स ने सरकार से  गुहार लगाई लगाई की इसे BAN ना करें 

PUBG के बैन के बाद ये कंपनी ने इस नए गेम को बिना किसी चाइनीज मदद के भारत में लॉन्च किया था 

काफी सारे प्लेयर्स और भारतीय ESports का Future इस  पर निर्भर करता है