मीराबाई चानू ने रच दिया इतिहास, जीता गोल्ड मेडल 

दोस्तों मीराबाई चानू ने Commonwealth 2022 में इंडिया के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल। 

मीराबाई चानू 49KG कैटेगरी में चैंपियन बनीं। 

मीराबाई चानू ने कुल 202 KG वेट उठा रिकॉर्ड बनया साथ ही पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल  अपने नाम किया। 

भारत ने बर्मिंघम खेलों में अब तक तीन मेडल जीते है। 

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी।  

नीरज चोपड़ा ने रचा दिया एक और इतिहास

सोलर पैनल लगवाकर हर महीने करना चाहते है लाखों की कमाई तो जानें पूरी जानकारी