शेयर मार्केट में लगातार नई कंपनियां लिस्ट हो रही है और जुलाई में इन कंपनियों का आईपीओ देखने के लिए मिला था 5 जुलाई को इस कंपनी का आईपीओ बंद हुआ था और 9 जुलाई को कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई थी और लिस्टिंग के तीसरे दिन भी कंपनी का जलवा बरकरार है आज भी इस स्टॉक में रॉकेट की स्पीड से बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है क्योंकि इस स्टॉक में इन्वेस्टर ने करोड़ों का दवा लगाया है और आईपीओ भी कंपनी का जबरदस्त रहा।
शेयर मार्केट में कंपनियां पैसा एकत्रित करने के लिए अपना आईपीओ आती है ताकि अपने बिजनेस को आगे तक ले जाया जा सके और जब भी कंपनी मार्केट में लिस्ट होती है तो सभी की नजर कंपनी के स्टॉक पर रहती है जुलाई महीने में जितने भी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है सभी ने दमदार रिटर्न दिया है और लगातार कंपनियां एक हफ्ते तक इन्वेस्टर को दबाकर रिटर्न दे रही है। कंपनी स्टॉक मार्केट में 281 रुपए में लिस्ट हुई थी और इस समय कंपनी के स्टॉक की कीमत 307 रुपए से ऊपर चली गई है और साथ ही साथ मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक मार्केट में कुछ नया जलवा दिखा सकता है।
क्या है इस कंपनी का नाम
Crizac Limited कंपनी की आईपीओ को 62 गुना सब्सक्राइब किया गया था और इसी के साथ रिटेल इन्वेस्टर ने भी 10 गुना इस आईपीओ को सब्सक्राइब किया हुआ था कंपनी ने रिटेल इन्वेस्टर के लिए भी अच्छी मात्रा में हिस्सा छोड़ा था साथ ही साथ कंपनी के एंप्लॉई को भी अच्छी खासी छोटी सी आईपीओ के के अंदर दी थी कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 245 रुपए निर्धारित किया गया था और कंपनी ₹280 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई और पहले दिन ही कंपनी के स्टॉक से इन्वेस्टर को दमदार रिटर्न मिला और दूसरे दिन और तीसरे दिन भी कंपनी का जलवा बरकरार है।
- Market Cap₹ : 5,844 Cr.
- Current Price₹ : 334
- High / Low₹ : 364 / 275
- Stock P/E : 38.3
- ROCE : 47.9 %
- ROE : 36.2 %
- Face Value : ₹ 2.00
Crizac Limited कंपनी का आईपीओ रिटेल इन्वेस्टर और कंपनी के प्रमोटर के लिए बहुत बड़ा फायदेमंद आईपीओ रहा है पहले और दूसरे और दूसरे दिन लगातार इन्वेस्टर को दबाकर रिटर्न मिला है क्योंकि कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंस आंकड़े अच्छे हैं और कंपनी आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल बिजनेस की ग्रंथ में लगाएगी।
यह कंपनी एजुकेशन सेक्टर में काम कर रही है और के शुक्रवार के दिन कंपनी का स्टॉक 361 रुपए तक पहुंच गया था कंपनी के स्टॉक का वॉल्यूम लगातार बढ़ता ही जा रहा है मार्केट कैप 5917 करोड़ से ऊपर है और क्वार्टर प्रॉफिट भी अच्छा है क्योंकि 2025 में कंपनी को 153 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ है शेयर होल्डर पार्टनर्स के मामले में भी कंपनी अच्छी है क्योंकि कंपनी के प्रमोटर के पास 80% के हिस्सेदारी है आईपीओ में केवल प्रमोटर ने 20% की हिस्सेदारी को सेल कर दिया है कंपनी के स्टॉक में 372 रुपए में अपर सर्किट लगा और ₹4 में लोअर सर्किट लगा है क्लोजिंग के टाइम पर कंपनी के स्टॉक की कीमत 333 रुपए तक पहुंच गई अब देखना होगा कि आने वाले हफ्ते में कितनी अच्छी तेजी इस स्टॉक में देखने के लिए मिल सकती है।
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
Read Also :
- Glenmark Share Price Target 2025 to 2030
- Dabur India Share : आखिरकार डाबर इंडिया कंपनी के स्टॉक में दिखा दिया अपना जलवा जाएगा ₹800 पार
- Ashok Leyland Share Price Target 2025 to 2030
- मार्केट खुलते ही लग गया अपर सर्किट, मार्केट एक्सपर्ट ने कहा 30% तक दौड़ सकता है यह शेयर
- टूट गया शेयर मार्केट, इन्वेस्टर का डूबा करोड़ का पैसा, आगे क्या रहेगी बाजार की चाल
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !