एफएमसीजी सेक्टर में काम कर रही यह कंपनी जिसका नाम है इन दिनों काफी चर्चित भी है इसके शेयर प्राइस को लेकर। बता दे सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड नाम की है कंपनी मैन्युफैक्चरिंग करती है बासमती राइस और इससे जुड़े प्रोडक्ट की। अभी के समय यह स्टॉक शेयर बाजार की दिक्कत एक्सपर्ट्स की नजरों में आया है जहां उनके द्वारा टारगेट प्राइस ही दिया गया है। चलिए जानते हैं विस्तार से मार्केट एक्सपर्ट्स की क्या है प्रतिक्रिया और कैसे हैं इस स्टॉक के फंडामेंटल।
Sarveshwar Food’s Ltd के फंडामेंटल
साल 2004 में शुरू हुई यह कंपनी जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 844 करोड रुपए का है। मुख्य रूप से इस कंपनी के द्वारा बासमती चावल को प्रक्रिया और मार्केट किया जाता है इस कंपनी का ऑफिस जम्मू एंड कश्मीर में है। जहां कंपनी प्रोडक्ट पैकेजिंग से लेकर अपने बड़े-बड़े एक्सपोर्ट बैग्स को भारत के अलावा विदेश में भी काफी ज्यादा बेचती है। बुक वैल्यू स्टॉक की अभी के समय ₹3 के आसपास से करंट शेयर प्राइस ₹8.62 पैसे की है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ 30% से ज्यादा बनी हुई है 304 करोड रुपए के आसपास का कर्ज भी है अच्छे क्वार्टर रिजल्ट आए हैं पिछले 5 वर्षों में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 36 परसेंट के ज्यादा से CAGR के साथ आगे बढ़ती दिख रही है परंतु यह स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 2.77 गुना ज्यादा ट्रेड कर रहा है क्वार्टर रिजल्ट्स देखे तो मार्च 2025 में नेट प्रॉफिट 8 करोड़ 61 लाख रुपए का है।
इस स्टॉक की फ्यूचर ग्रोथ
कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ पर नजर बनाए तो फाइनेंशियल और फंडामेंटल के साथ काफी चीज अच्छी भी दिख रही है। परंतु इस बात को बिल्कुल भी नहीं निकाला जा सकता है कंपनी को इंटरेस्ट कवरेज रेशों से जूझ रही है। पिछले कुछ क्वार्टर्स में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां से निकल चुके हैं लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद निवेशकों को डिविडेंड नहीं दे रही है। पिछले तीन वर्षों में ROE करीब 8% के आसपास कब बना हुआ है। कंपाउंड सेल्स ग्रोथ भी कंपनी की 10 वर्षों में 16 परसेंट के आसपास की है कंपाउंड प्रॉफिट लॉस परसेंट नियर बाय चल रही है।
Share Holding Pattern के बारे में
इस कंपनी में मार्च 2025 के अपडेटेड डाटा के अनुसार प्रमोटर्स 51.42% की होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं। FII के द्वारा 0.04 परसेंट की होल्डिंग होल्ड की जाती है और पब्लिक होल्डिंग 48.53 परसेंट तक पहुंच चुकी है जो इस कंपनी के लिए एक नेगेटिव संकेत है क्योंकि ऐसी कंपनियों में पब्लिक होल्डिंग बढ़ाने के बाद ऑपरेटर आसानी से ऐसे स्टॉक को ऊपर नीचे ले जाते हैं और आम निवेशक का पैसा फस जाता है।
अंतिम निष्कर्ष
अंतिम निष्कर्ष और निर्णय में इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि इस कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल के साथ मार्केट एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया और बाजार की खबरों के साथ अच्छे सेंटीमेंट और मुख्य रूप से टेक्निकल समझते हुए निवेश की सही रणनीति बनाना आपके लिए आवश्यक रहेगा इसकी जानकारी आपको हमारे प्लेटफार्म के साथ-साथ इंटरनेट की गलियारों में मिल जाएगी जहां आप अच्छे से विस्तार से अच्छा रिसर्च करके अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह के साथ निवेश की अच्छी रणनीति तैयार करने में सफल रह सकते हैं।
- मुकेश अंबानी की यह कंपनी 18 जुलाई को करेगी तिमाही के नतीजे जारी, स्टॉक में आ सकती है तेजी
- मार्केट एक्सपर्ट है इन स्टॉक पर फिदा, इस हफ्ते दिख सकती है बड़ी तेजी, टारगेट सहित दी पूरी स्टॉप लॉस की जानकारी
- Suzlon Energy Share : मिल गया सबसे बड़ा टारगेट, मोतीलाल ओसवाल ने कहा अब तोड़ेगा सुजलॉन सारे रिकॉर्ड
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

