Railway कंपनी को मिला ₹122 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में 8% कि जबरदस्त रैली

Railway कंपनी को मिला ₹122 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में 8% कि जबरदस्त रैली

Railway Share News: शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्ती जी का माहौल देखने को मिला और इस तेजी के माहौल के बीच कुछ स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली उन्हें में से आज हम आपको इस खबर के जरिए रेलवे की ऐसी स्मॉलकैप कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसके स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। जानते हैं पूरी जानकारी को विस्तार से कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न और स्टॉक के रिटर्न के बारे में पूरी जानकारी।

Texmaco Rail & Engineering Share

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं रेलवे सेक्टर में काम कर रही स्मॉल कैप कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के बारे में, इस कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त देखने को मिली है। स्टॉक 8.37% की बढ़त के साथ ₹173.80 के स्तर पर पहुंच गया है। स्टॉक का आज का हाई लेवल ₹175.50 और आज का लो लेवल ₹160.40 है।

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

बता दे स्टॉक एक्सचेंज फीलिंग के हिसाब से कंपनी ने ऐलान किया है की कंपनी को 2 जून को मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड से कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को यह एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से कंपनी को मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड से ₹122.31 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को वेस्टर्न रेलवे के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग और रिलेटेड काम के लिए यह आर्डर दिया गया है। आपको बता दे कंपनी को इस आर्डर को 30 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। इस खबर की बीच आपको बता दे स्टॉक में मंगलवार को भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन स्टॉक में आज जबरदस्त रैली देखने को मिली है।

Texmaco Rail & Engineering शेयर का रिटर्न

इस स्मॉल कैप रेलवे स्टॉक ने निवेशकों को बीते एक महीने में ही 24.05% का रिटर्न दे डाला है। वही स्टॉक बीते 6 महीनों में 20.33% से ज्यादा गिर गया है। बीते 1 साल में स्टॉक महज 1.11% चढ़ा है। वहीं बीते 5 सालों के लॉन्ग टर्म के इस अंतराल में स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया है। स्टॉक बीते 5 सालों में 618.18% तक चढ़ गया है। स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल ₹296.49 और 52 वीक का लो लेवल ₹119.06 है।

चलिए एक नज़र डालते हैं कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर टेबल के माध्यम से।

HoldingsSep 2024Dec 2024Mar 2025
Promoters +48.14%48.14%48.27%
FIIs +7.87%8.09%8.14%
DIIs +8.70%8.50%7.91%
Public +35.28%35.26%35.69%

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *