Join our WhatsApp Group
SJVN Q4 Result : मौका कमाई का या नुकसान 127.6 करोड़ का लॉस हुआ

SJVN Q4 Result : मौका कमाई का या नुकसान 127.6 करोड़ का लॉस हुआ

SJVN Q4 Result : शुक्रवार के दिन 5% की गिरावट के साथ बंद हुआ यह इंडियन पब्लिक सेक्टर का स्टॉक जो नवरत्न कैटेगरी में आता है यह कंपनी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन सेक्टर में काम कर रही है इस बार इस कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट आए जिन्होंने काफी ज्यादा चौका कर रख दिया कंपनी को करीब 127 करोड रुपए से ज्यादा का लॉस हुआ परंतु कंपनी का ऑपरेशनल रिवेन्यू इस साल 4% से ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई दिया लेकिन 10% के आसपास की प्रॉफिट में गिरावट भी देखने को मिली।

SJVN Ltd के स्टॉक से जुड़े मुख्य बिंदु

पिछले साल 483 करोड रुपए का रेवेन्यू राय इस साल करीब 504 करोड रुपए पहुंच गया इस कंपनी का EBITA पिछले साल 240 करोड रुपए था और इस साल 241 करोड रुपए रहा मार्जिन में गिरावट देखने को मिली जो पिछले साल के मुकाबले करीब 2% के आसपास की कम हुई इसके अलावा इस बात की जानकारी भी निकाल कर आ रही है एसजेवीएन बोर्ड के द्वारा करीब 0.31 रुपए पर इक्विटी शेयर डिविडेंड देने की बात को रिकमेंड किया जा रहा है जो हो सकता है अप्रूवल के बाद आने वाले समय में जनरल मीटिंग करके यह जानकारी आप तक पहुंचा दी जाए और कंपनी के द्वारा डिविडेंड अनाउंस कर दिया जाए।

Compounded Profit Growth
10 Years:-7%
5 Years:-10%
3 Years:-7%
TTM:-1%

SJVN Ltd कंपनी के मुख्य फंडामेंटल

करीब 37844 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन ₹36 की बुक वैल्यू 1.87% का Dividend Yield ₹10 की फेस वैल्यू के साथ ROCE भी करीब 4% के आसपास का है और ROE करीब 5.79% का बना हुआ है कंपनी हाइड्रो पावर से लेकर ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में भी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में सहायक बन सकती है लेकिन इस कंपनी की बुक वैल्यू 2 गुना इसके ट्रेडिंग से ज्यादा दिखाई दे रही है इस वजह से स्टॉक ओवर वैल्यू जा रहा है कंपनी की सेल्स ग्रोथ इतनी अच्छे नहीं दिख रही है ROE करीब 7% से ज्यादा का है पिछले तीन वर्षों का कंपनी की क्वार्टरली सेल्स देखे तो मार्च 2025 के अनुसार 504 करोड रुपए की सेल्स 264 करोड रुपए के एक्सपेंस 241 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और नेगेटिव चल रहा है कंपनी का नेट प्रॉफिट जो करीब – 128 करोड रुपए है।

समझे शेयर होल्डिंग पेटर्न को

नए अपडेटेड डाटा के अनुसार मार्च 2025 के तहत 81% से ज्यादा की होल्डिंग प्रमोटर्स और करीब 6% से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां हॉल करते दिख रहे हैं जो इस बात का संकेत प्रदर्शित कर रहा है कंपनी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में लगी हुई है भारत में बिजली की खपत काफी तेजी से बढ़ रही है और इस खपत को पूर्ति करने के लिए कहीं ना कहीं हाइड्रो पावर इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत काफी तेजी से बढ़ाने वाली है।

Compounded Sales Growth
10 Years:1%
5 Years:3%
3 Years:8%
TTM:19%

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *