आधी दाम पर मिलेगा Defence Sector का यह स्टॉक Share Price में आई तेज़ी

Date:

Defence Sector Stock: डिफेंस सेक्टर और ऐरो स्पेस में अपनी सेवाएं दे रही कंपनी जिसका नाम Paras Defence And Space Technolgies Ltd हैं हाल ही में आए अपडेट और डाटा के अनुसार इस कंपनी के स्टॉक का स्प्लिट होने जा रहा है मतलब कंपनी बटवारा करने जा रही है आने वाले हफ्ते में मतलब अगले हफ्ते इसमें स्प्लिट डेट आने वाली है जानते हैं स्टॉक का प्राइस फाइनेंशियल फंडामेंटल अब तक का कितना रिटर्न मिला है और आगे भविष्य में कैसे परफॉर्मेंस दिखा सकता है।

कितना स्प्लिट होगा यह डिफेंस स्टॉक

बता दे परस डिफेंस का स्टॉक₹10 की फेस वैल्यू के साथ आधा रहने वाला है जहां इस कंपनी की फेस वैल्यू ऑफ ₹5 प्रति शेयर हो जाएगी मतलब एक स्टॉक दो टुकड़ों में बट जाएगा अभी के समय पारस डिफेंस का स्टॉक करीब 1628 रुपए पर ट्रेड कर रहा है बता दे इस कंपनी का आईपीओ वर्ष 2021 में आया था जब यह स्टॉक 492 रुपए पर भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होता हुआ दिखाई दिया उसके बाद कंपनी ने तेजी बने और चल दिए स्टॉक 1198 पहुंच गया फिर गिरता हुआ करीब 459₹ में फिर आया और उसके बाद अभी के समय अपने ओल्ड टाइम हाई को पार करते हुए 1629 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

जाने पारस डिफेंस स्टॉक के फंडामेंटल

MetricValue
Market Capitalization₹ 6,742 Cr
Current Price₹ 836
52 Week High / Low₹ 972 / ₹ 401
Stock P/E110
Book Value₹ 79.4
Dividend Yield0.00%
ROCE (Return on Capital Employed)15.4%
ROE (Return on Equity)11.3%
Face Value₹ 5.00
Sales (Annual)₹ 365 Cr
Debt₹ 24.0 Cr
Sales Growth (YoY)43.8%
Profit After Tax₹ 61.5 Cr
Return over 3 Years39.8%
Debt to Equity Ratio0.04
EV/EBITDA63.3
Industry P/E76.0
Profit Variation (3 Years)31.4%
Sales Growth (3 Years)25.9%
Price to Earnings Ratio110
Return over 3 Months71.9%
Return over 6 Months64.4%
Promoter Holding53.7%

₹ 6,742 Cr करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन 159 रुपए की बुक वैल्यू और ₹10 की फेस वैल्यू के साथ डिफेंस सेक्टर की है कंपनी आगे बढ़ रही है कंपनी के ऊपर करीब 24 करोड रुपए का कर्ज है 43 % के आसपास की सेल्स और 365 करोड रुपए की सेल्स भी नजर आ रही है ROE करीब 11 परसेंट के आसपास का है पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 60% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और 5 वर्षों में 230 परसेंट के आसपास का रिटर्न इस कंपनी के द्वारा निवेशकों को प्रदान किया गया है।

Return on Equity
5 Years:9%
3 Years:9%
Last Year:11%
Compounded Profit Growth
5 Years:26%
3 Years:31%
TTM:105%

समझें शेयर होल्डिंग पेटर्न को

HoldingsMar 2025May 2025
Promoters +57.05%53.74%
FIIs +5.24%7.28%
DIIs +1.54%2.16%
Public +36.16%36.82%
No. of Shareholders3,10,8343,22,497

Also Read :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment