Penny Stock: वर्ष 2020 में केवल ₹2 से ₹4 के बीच में ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक अभी के समय तेजी दिखाते हुए 206 रुपए के आसपास पहुंच चुका है करीब निवेशकों को 48 गुना से ज्यादा पैसा करके इसने प्रदान कर दिया है अब चर्चित इसलिए है इसलिए एक महीने में 51% का रिटर्न इस स्टॉक के द्वारा दिया गया है चलिए जानते हैं विस्तार से इस पैनी स्टॉक के फाइनेंशियल फंडामेंटल को और जरूरी बिंदुओं को समझते हैं।
Multibagger Stock: पिछले 1 वर्ष में निवेशकों का पैसा इस स्टॉक में रॉकेट की स्पीड से बढ़ाया है और 970 परसेंट से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न प्रदान कर दिया है अभी के समय इस कंपनी के द्वारा एक बड़ी घोषणा को लेकर चर्चा बन रही है जहां इसके स्टॉक प्राइस से लेकर फाइनेंशियल फंडामेंटल सभी की चर्चा की जा रही है कंपनी अपना एक नया पोर्टल लांच कर रही है जहां हेल्थ केयर से बाय प्रदान करने वाली है आयुष हेल्थ के नाम से इस कंपनी का नया प्लेटफार्म होगा इसके बाद यह स्टॉक तेज दिखाना शुरू कर चुका है और लगातार भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
Aayush Wellness Ltd के बारे में
इस कंपनी की शुरुआत साल 1984 में हुई जहां यह कंपनी पर्सनलाइज्ड हेल्थ केयर डिजिटल हेल्थ सॉल्यूशन प्रिवेंटिव वेलनेस जैसी सेवाएं प्रदान करती है मार्केट केपीटलाइजेशन 1007 करोड रुपए का है और ₹1 की फेस वैल्यू के साथ यह स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में ट्रेड कर रहा है ROE करीब 51% से ज्यादा का बना हुआ है कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है परंतु अपनी बुक वैल्यू से 22 गुना ज्यादा ट्रेड कर रही है जिस वजह से स्टॉक ओवर वैल्यू होता जा रहा है कंपनी के प्रॉफिट लॉस पर नजर बनाए तो मार्च 2025 के दाता के अनुसार कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3 करोड़ 34 लाख रुपए के आसपास रहा है जहां कंपनी के द्वारा 73 करोड़ 35 लाख रुपए की सेल्स की गई है 3 वर्षों में कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 62% के आसपास नजर आ रही है।
समझें स्टॉक के शेयर होल्डिंग पेटर्न के बारे में
बता दे इस कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग जीरो हो चुकी है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स निकल चुके हैं पब्लिक होल्डिंग 100% तक जा चुकी है स्टॉक में तेजी की बहुत सारे कारण हो सकता है हो सकता है ऑपरेटर द्वारा इस स्टॉक को पंप और दम किया जा रहा हो आम निवेशक का पैसा यहां फसता हुआ दिखाई दे सकता है इस बात का ध्यान अवश्य रखें कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले क्योंकि ऐसे स्टॉक निवेदक लालच में आकर निवेश की रणनीति बना लेते हैं और नुकसान का सामना करना पड़ता है।
Read Also :
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
- Jio Finance Services : इन्वेस्टर के लिए आई गुड न्यूज़, स्टॉक में आएगी अब भयंकर तेजी
- Tata Power Stock : टाटा पावर का शेयर भविष्य में दे सकता है मल्टीबैगर रिटर्न, जानिए कैसे
- इस स्टॉक में इन्वेस्टर ₹100000 इन्वेस्ट करके बन गए करोड़पति मिल रहा है 2 करोड रुपए का रिटर्न जानिए स्टॉक का नाम
- Dividend Stocks: इन्वेस्टर की बल्ले बल्ले इन दो कंपनियों ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, ₹50 का डिविडेंड और ₹20 का डिविडेंड देगी कंपनी
- केमिकल सेक्टर की इस कंपनी ने दिया एक हफ्ते में मल्टीबैगर रिटर्न, अब टूट पड़े इन्वेस्टर
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !