40₹ का स्टॉक हुआ 800₹ का अब मिलेंगे 1 के बदले 10 शेयर साथ में बोनस भी

40₹ का स्टॉक हुआ 800₹ का अब मिलेंगे 1 के बदले 10 शेयर साथ में बोनस भी

आज बात करेंगे एक ऐसे स्टॉक के बारे में जिसका शेयर प्राइस अभी के समय तो करीब 826 रुपए पहुंच चुका है लेकिन एक टाइम पर यह स्टॉक काफी कम पर ट्रेड कर रहा था जो करीब ₹40 के आसपास का है वहां से यह स्टॉक भाग और अभी के समय भयंकर तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है आज हम इस स्टॉक के जुड़े हुए स्टॉक स्पीड और बोनस के बारे में जानेंगे आखिर 10 शेयर निवेशकों को कैसे मिलने वाले हैं।

Cool Cap Industries Ltd नाम की यह कंपनी जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 955 करोड रुपए है करंट शेयर प्राइस 826 के आसपास ट्रेड कर रही है कंपनी की ₹10 की फेस वैल्यू है 24 परसेंट के आसपास का ROE भी बना हुआ है ₹47 के आसपास की बुक वैल्यू है और अभी के समय यह कंपनी अपनी फेस वैल्यू को ₹10 से घटकर ₹2 करने वाली है और 1:1 के अनुपात में बोनस भी देगी इसके साथ 1:5 के अनुपात में स्टॉक को स्प्लिट भी करेगी चलिए जानते हैं विस्तार से।

Cool Cap Industries Ltd की रिकॉर्ड डेट

इस कंपनी के स्टॉक को स्प्लिट करने की रिकॉर्ड डेट आ चुकी है जो करीब 4 जुलाई 2025 रहने वाली है जिन निवेशकों को इस डेट तक स्टॉक प्राप्त हो चुके होंगे वह इसके लिए एलिजिबल रहेंगे और जिनको स्टॉक नहीं मिलेंगे रिकॉर्ड डेट तक वह इसके लिए कोई भी एलिजिबिलिटी के हकदार नहीं है।

समझें शेयर होल्डिंग पेटर्न

इस कंपनी में प्रमोटर्स करीब 67% के आसपास की होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल यहां नज़र नहीं आ रहा है 32% के आसपास पब्लिक होल्डिंग बनी हुई है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल की कोई भी निवेश की रणनीति या योजना इस स्टॉक में नहीं दिखाई दे रही है जो इसके लिए एक नेगेटिव इंपैक्ट क्रिएट करता दिखाई देता है।

स्टॉक की कैसी रही परफॉर्मेंस

साल 2022 में यह स्टॉक करीब 44 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था और अभी के समय यह पहुंचता हुआ 813 रुपए के पास जा चुका है लगातार इस कंपनी ने निवेशकों को काफी कम समय में काफी तगड़े रिटर्न प्रदान किए हैं जो करीब 2000 परसेंट के आसपास के बन जाते हैं उसे समय किसी ने यहां ₹100000 का निवेश किया होता तो 20 लख रुपए के आसपास रुपए बन गए होते यह कंपनी बेवरेज पैकेजिंग का कार्य करती है पिछले क्वार्टर इस कंपनी को करीब 7 करोड़ के आसपास का नेट प्रॉफिट हुआ है और सेल्स 142 करोड रुपए के आसपास की है।

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *