Dividend Share : यह कंपनी देने जा रही है अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड, 122 रुपए का मिलेगा डिविडेंड

Date:

Dividend Share : जब भी किसी कंपनी को प्रॉफिट होता है तो कंपनी उस प्रॉफिट का हिस्सा लाभांश के रूप में अपने Share Holder के संग साझा करती है और कंपनी हर क्वार्टर रिपोर्ट के बाद अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड देती है और आज की डेट में अधिकतर लोग डिविडेंड के माध्यम से स्टॉक मार्केट से पैसा कमा रहे हैं यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है क्योंकि हर साल कंपनी आपको तीन बार डिविडेंड देती है इस कंपनी ने मई 2025 में ₹22 का डिविडेंड दिया था और कंपनी अब जुलाई में वापस से डिविडेंड देने जा रही है।

कितने रुपए का देगी कंपनी डिविडेंड

7 जुलाई 2025 को इस कंपनी के इन्वेस्टर के लिए सबसे खास दिन रहने वाला है क्योंकि इस दिन कंपनी अपने इन्वेस्टर को ₹22 का डिविडेंड देगी और खास बात तो यह है कि कंपनी डिविडेंड देने के साथ-साथ पिछले 20 साल से इन्वेस्टर को तगड़ा रिटर्न भी दे रही है और कंपनी के शेयर होल्डिंग आंकड़े भी काफी ज्यादा मजबूत है।

Veedol Corporation Limited कंपनी व्हीकल में इस्तेमाल होने वाला तेल बनती है, यह कंपनी केमिकल सेक्टर की बहुत बड़े कंपनी है कंपनी के पास आपके तरह-तरह के तेल मिल जाएंगे और यह कंपनी 1928 से ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है इस कंपनी को ऑटोमोबाइल की खिलाड़ी कंपनी भी कहा जाता है क्योंकि कंपनी के पास बड़ी मात्रा में कस्टमर है और कंपनी को ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत बड़ा अनुभव है।

कैसा है कंपनी का स्टॉक प्रदर्शन

Veedol Corporation Limited स्टॉक प्रदर्शन में इतनी अच्छी नहीं लग रही है क्योंकि पिछले 5 साल से इन्वेस्टर को नुकसान हुआ है और पिछले 1 साल में भी कंपनी ने किसी भी प्रकार का प्रॉफिट नहीं दिया लेकिन कंपनी हर बार डिविडेंड दे रही है मार्च 2025 में कंपनी के स्टॉक की कीमत 1365 रुपए आ गई थी और जून 2025 में कंपनी के स्टॉक की कीमत 1663 चली गई है यह स्टॉक ₹2000 से सीधा ₹1600 में आ पहुंचा है और पिछले 5 साल में यह इसी रेंज पर घूम रहा है मतलब इस कंपनी के स्टॉक में पिछले 5 साल के अंदर किसी भी प्रकार की गति नहीं देखी गई है।

जानिए Share Holding के आंकड़े

Veedol Corporation Limited कंपनी का स्टॉक प्रदर्शन अच्छा नहीं है लेकिन इसके शेयर होल्डिंग और फाइनेंस और फंडामेंटल आंकड़े काफी अच्छे हैं क्योंकि कंपनी के प्रमोटर ने 64% की होल्डिंग रखी है साथ ही इस कंपनी में 1% होल्डिंग विदेशी निवेशक के पास है और इस बार कंपनी को 60 करोड़ का लाभ हुआ है और रेवेन्यू 535 करोड़ रुपए का है मार्केट कैप 2897 करोड़ रुपए का है और फेस वैल्यू 2 रुपए है इस कम्पनी की ऑडर बुक वैल्यू 524 करोड़ है इस कंपनी का आईपीओ सितंबर 2024 में आया था और कंपनी 9 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में 2051 रुपए में लिस्ट हुई थी लिस्ट होने के बाद कंपनी का स्टॉक प्राइस का पता नीचे ही गिरता जा रहा है और पिछले 1 साल के अंदर कंपनी के आईपीओ इन्वेस्टर को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

Also Read :

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment