Dividend Stock : आप टेलीकॉम सेक्टर में इन्वेस्ट करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है क्योंकि इस टेलीकॉम कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है और खास बात तो यह है कि एक महीने में कंपनी का स्टॉक तगड़ा रिटर्न दे चुका है क्योंकि 1 महीने पहले कंपनी के स्टॉक की कीमत मार्केट में ₹1500 थी और आज कंपनी का स्टॉक ₹2000 से ऊपर ट्रेड कर रहा है योर कंपनी टेलीकॉम सेक्टर की बहुत फेमस कंपनी मानी जाती है और जिओ जैसी कंपनी को इस कंपनी ने तगड़ी टक्कर दे रखी।
इस बात को तो आप सभी लोग अच्छी तरीके से जानते होंगे जब भी कंपनी को प्रॉफिट होता है वह कंपनी लाभांश का रूप अपने इन्वेस्टर के संग भी साझा करती है लेकिन 80% कंपनी ही मार्केट में डिविडेंड देती है बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी है जिनका प्रॉफिट 2000 करोड़ से भी ऊपर का है लेकिन वह कंपनी कभी डिविडेंड नहीं देती लेकिन मार्केट में 80% कंपनी आपको हमेशा अच्छी मात्रा में डिविडेंड देगी चाहे कंपनी को एक करोड़ का प्रॉफिट भी हो रहा होगा वह कंपनी आपको एक परसेंट तक का भी डिविडेंड देगी।
क्या है इस टेलीकॉम कंपनी का नाम
Bharti Airtel कंपनी टेलीकॉम सेक्टर की जाने वाली कंपनी है और इस समय कंपनी को अच्छा शुद्ध मुनाफा हो रहा है क्योंकि कंपनी के पास बड़ी मात्रा में कस्टम है जब जिओ कंपनी ने अपना रिचार्ज प्लान बढ़ाया तो तब कस्टमर एयरटेल कंपनी की तरफ चले गए जिओ कंपनी और इस कंपनी के अंदर बहुत ज्यादा कंपटीशन चलता है क्योंकि दोनों ही कंपनियां टेलीकॉम सेक्टर की टॉप 2 कंपनियां है।
भारतीय एयरटेल कंपनी ने बताया कि कंपनी 18 जुलाई 2025 को ₹16 का डिविडेंड देने जा रही है 1 महीने पहले कंपनी का शेयर प्राइस ₹1500 था और 1 जुलाई 2025 को कंपनी का शेयर प्राइस ₹2000 के ऊपर जा चुका है जैसे-जैसे डिविडेंड की अंतिम दिनांक नजदीक आ रही है और कंपनी का स्टॉक प्राइस बढ़ता ही जा रहा है 1 जुलाई को कंपनी का स्टॉक प्राइस 2030 रुपए पहुंच गया पिछले 5 साल के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी के स्टॉक में 5 साल में अच्छा रिटर्न दिया है 5 साल पहले इस टेलीकॉम स्टॉक की कीमत मार्केट में ₹500 थी और आज यह ₹1500 का रिटर्न दे रहा है।
शेयर होल्डर पार्टनर कैसे हैं
चलिए बात करते हैं कि इस टेलीकॉम सेक्टर के शेरहोल्डर पार्टनर कैसे कंपनी के प्रमोटर ही सबसे ज्यादा हिस्सेदारी लेकर बैठे हुए हैं और इसके बाद विदेशी इन्वेस्टर इस कंपनी के हिस्सेदार है चेक की डिटेल इन्वेस्टर की इस कंपनी में 2% की हिस्सेदारी है मतलब इस कंपनी में इन्वेस्टर की ज्यादा दिलचस्पी नहीं लग रही है जितनी फॉरेन इन्वेस्टर की दिलचस्पी है क्योंकि कंपनी के प्रमोटर और विदेशी इन्वेस्टर की हिस्सेदारी में 25% का अंतर है 52% की हिस्सेदारी कंपनी की प्रमोटर के पास है और 26 परसेंट की हिस्सेदारी कंपनी के विदेशी इन्वेस्टर के पास है।
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
Metric | Value |
---|---|
Market Cap | ₹12,18,099 Cr. |
Current Price | ₹2,030 |
52-Week High / Low | ₹2,045 / ₹1,408 |
Stock P/E | 44.0 |
Book Value | ₹199 |
Dividend Yield | 0.79% |
ROCE (Return on Capital Employed) | 15.4% |
ROE (Return on Equity) | 28.3% |
Face Value | ₹5.00 |
Read Also :
- डिफेंस सेक्टर में अनिल अंबानी की इस कंपनी ने की 20000 करोड रुपए की डील, स्टॉक में आ सकती है तेजी
- आधी दाम पर मिलेगा Defence Sector का यह स्टॉक Share Price में आई तेज़ी
- Suzlon Energy Share : कंपनी की तरफ से बड़ी Good न्यूज, Stock में आ सकती है तेजी
- Jio Finance Services : इन्वेस्टर के लिए आई गुड न्यूज़, स्टॉक में आएगी अब भयंकर तेजी
- केमिकल सेक्टर की इस कंपनी ने दिया एक हफ्ते में मल्टीबैगर रिटर्न, अब टूट पड़े इन्वेस्टर
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !