अडानी के ₹67 वाले स्टॉक में मची होड़, प्रमोटर्स के साथ-साथ मार्केट एक्सपर्ट भी हो रहे हैं फिदा

Date:

शेयर मार्केट में गौतम अडानी की बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड है और सभी कंपनियों के स्टॉक अच्छा रिटर्न भी दे रहे हैं और इस कंपनी के स्टॉक में आज बड़ी खरीदारी देखने के लिए मिली प्रमोटर और मार्केट एक्सपर्ट भी हैरान हो चुके हैं एक समय ऐसा भी आया जब गौतम अडानी कंपनियों के स्टॉक प्राइस अचानक से नीचे आ गए थे लेकिन आप इस कंपनी के स्टॉक प्राइस मार्केट में रॉकेट की स्पीड से भाग रहे हैं और इस स्टॉक की कीमत तो ₹100 से भी कम है। अदानी ग्रुप में बहुत सारी सीमेंट कंपनियों को खरीदा है और आज उन सभी सीमेंट कंपनियों के स्टॉक प्राइस आसमान छू रहे हैं।

प्रमोटर भी हुए हैरान

Compounded Sales Growth
10 Years:13%
5 Years:5%
3 Years:7%
TTM:6%

सांघी इंडस्ट्रीज कंपनी के स्टॉक की कीमत 66 रुपए है और अंबुजा सीमेंट कंपनी के स्टॉक की कीमत 594 है और सबसे कम कीमत सांघी इंडस्ट्रीज कंपनी के स्टॉक की है इस समय कंपनी का स्टॉक यहां से रुपए पर ट्रेड कर रहा है और सांघी इंडस्ट्रीज कंपनी के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट के स्टॉक पर बुलिश हो गए हैं और नुवामा ब्रोकरेज फर्म के द्वारा ₹625 का टारगेट दिया गया है क्योंकि इस समय इस कंपनी की डिमांड आउटलुक काफी जबरदस्त है मार्केट में सीमेंट की डिमांड पिछले 10 साल में बढ़ गई है और इस समय सीमेंट कंपनी जबरदस्त प्रॉफिट में भी चल रही है क्योंकि सीमेंट की कीमतें आसमान छूने लग गई है।

मार्केट एक्सपर्ट ने डिमांड आउटलुक को देखते हुए अंबुजा सीमेंट कंपनी के शेयर प्राइस को ₹ 694 का टारगेट दिया है और खास बात तो यह है कि गौतम अडानी ने इस कंपनी को 4 साल पहले ही खरीदा था अदानी ग्रुप इस समय सीमेंट कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं क्योंकि सीमेंट कंपनी से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है।

1983 में नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश नियोतिया ने अंबुजा सीमेंट की स्थापना की थी और 2022 में इस कंपनी की हिस्सेदारी को गौतम अडानी ने खरीद लिया और 1999 में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस ₹17 था अदानी समूह में विलय करने के बाद अंबुजा सीमेंट कंपनी के स्टॉक प्राइस में धमाकेदार उछाल देखने के लिए मिला।

Compounded Profit Growth
10 Years:11%
5 Years:15%
3 Years:13%
TTM:23%

कैसे हैं अंबुजा सीमेंट कंपनी के सभी आंकड़े

इस सीमेंट कंपनी के फंडामेंटल आंकड़ों से लेकर शेयर होल्डिंग पार्टनर के आंकड़े भी बहुत स्ट्रॉन्ग है क्योंकि प्रमोटर्स के पास सबसे ज्यादा होल्डिंग है और कंपनी का मार्केट कैप भी लगातार बढ़ रहा है इस कंपनी में 67% की होल्डिंग प्रमोटर के पास है और विदेशी इन्वेस्टर ने भी 8% की होल्डिंग रखी है तथा इंडिया के दूसरे इंस्टिट्यूट के पास केवल 9% की होल्डिंग है कंपनी की ऑर्डर बुक 216 करोड़ की है और मार्केट कैप 146433 करोड़ का है इस कंपनी के स्टॉक की बुक वैल्यू 216 रुपए है जबकि फेस वैल्यू ₹2 है और डेबिट टू इक्विटी 0.01 की है। अब मुझे सीमेंट कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी है और इसमें पिछले महीने मार्केट में ₹2 का डिविडेंड अपने इन्वेस्टर को दिया था और साथ ही साथ कंपनी का वार्षिक मुनाफा 4735 करोड़ से 5190 करोड रुपए पहुंच चुका है।

MetricValue
Market Cap₹ 1,45,928 Cr.
Current Price₹ 592
High / Low₹ 695 / ₹ 453
Stock P/E35.2
Book Value₹ 217
Dividend Yield0.34 %
ROCE10.5 %
ROE8.73 %
Face Value₹ 2.00

Read Also : 

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment