Dividend Stock: डिविडेंड से तगड़ी कमाई का मौका, 1 शेयर पर मिलेंगे 36₹

Date:

Dividend Stock: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कुछ खबरें ऐसी होती है जो निवेशकों को काफी ज्यादा खुश कर देती है। आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर के आए हैं जिसको पढ़कर के आप काफी खुश हो जाएंगे। बिल्कुल आपको बता दे हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने निवेशको को 6 साल के लंबे इंतजार के बाद डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने बीते महीने ही डिविडेंड दिया था और अब दूसरी बार अपने निवेशकों के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है।

क्या है कंपनी नाम

बिल्कुल हम जिस कंपनी के बारे में चर्चा कर रहे हैं उसका नाम है जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया (Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India), यह कंपनी AC बनाने काम में लगी हुई है। इस कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट भी इसी महीने हैं।

36₹ के डिविडेंड का ऐलान

बता दे कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 36₹ प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया इसको लेकर रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 को तय किया गया है और जिसकी पेमेंट की तारीख 24 जुलाई 2025 है। कंपनी ने बीते महीने यानी जून के महीने में 15₹ का डिविडेंड दिया था।

EX DATERECORD DATEDIVIDEND%AMOUNTRs.TYPE
10 Jun 202510 Jun 202515015Final
08 Aug 201910 Aug 2019151.5Final
19 Jul 201821 Jul 2018151.5Final
31 Jul 201702 Aug 2017151.5Final
14 Jul 201618 Jul 2016151.5Final

क्या है शेयर का हाल

कंपनी का शेयर 1810₹ के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक में बीते एक महीने में 5.32% की बढ़त आई है। वही बीते 6 महीने में 1.59 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि एक साल में 9.65 प्रतिशत की गिरावट आई है। वही स्टॉक ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में भी मुनाफा कमा करके नहीं दिया है। स्टॉक नाम बीते 5 सालों में 19.66 प्रतिशत तक का नेगेटिव रिटर्न प्रदान किया है।

Also Read :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment