Suzlon Energy Stock Update : ग्रीन एनर्जी पर सरकार का बड़ा बदलाव आ सकती है स्टॉक में तेजी

Date:

Suzlon Energy Stock Update : वर्ष 2025 भारत में काफी असमंजस भारत रहा जहां भारत को दुनिया भर से काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसमें अमेरिका सबसे बड़ा निकाल कर आया आज हम चर्चा करेंगे ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक के बारे में यह कंपनी पिछले कुछ समय से काफी चर्चित है इसका स्टॉक पिछले एक वर्ष में काफी समस्याओं से घिरा हुआ नजर आया है एक महीने में 11% की गिरावट और 1 वर्ष में करीब 22 परसेंट से ज्यादा गिर चुका है।

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही यह कंपनी जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन बढ़ाते हुए 78681 करोड रुपए पहुंच चुका है 57 रुपए का करंट शेयर प्राइस ₹2 की फेस वैल्यू और 41% का ROE भी है इस कंपनी के फाइनेंशियल में काफी बदलाव हुए हैं पिछले कुछ समय में जहां कंपनी ने अपनी बुक वैल्यू को 12 गुना ज्यादा वॉल्यूम पर ट्रेड कर रखा है जिस वजह से स्टॉक ओवर वैल्यू हो चुका है।

स्टॉक की मुख्य अच्छाइयां

यह कंपनी वैसे लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है अच्छी क्वार्टर रिजल्ट दिखा रही है प्रॉफिट ग्रोथ भी 5 सालों में काफी अच्छी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है जो करीब 23 परसेंट के CAGR से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

कंपनी की कुछ कमियां

इस कंपनी में देखे तो लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद भी यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दे रही है प्रमोटर्स यहां काफी कम होल्डिंग रखते हैं कर्ज कंपनी का काम हुआ है परंतु कुछ मुख्य बिंदु है जो इस कंपनी में अभी भी गिरावट की तरफ इसका रुख बना रहे हैं प्रॉफिट लॉस पर नजर बनाए तो मार्च 2025 के दाता के अनुसार यह कंपनी प्रॉफिटेबल बन चुकी है और ग्रुप दिख रही है लेकिन 10 सालों में सेल्स ग्रोथ निगेटिव हुई हालांकि पिछले तीन साल में 18 परसेंट की सेल्स ग्रोथ आ चुकी है।

कितनी है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की होल्डिंग

इस कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स काफी इच्छुक हैं जो करीब 33 परसेंट से ज्यादा होल्डिंग लेकर इस कंपनी में बैठे हुए हैं और अपनी होल्डिंग को इन्होंने पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ाया है प्रमोटर्स भी यहां 11% की जबरदस्त होल्डिंग होल्ड करते हैं।

Read Also : FII को इन कंपनियों में सबसे ज्यादा भरोसा पिछले, 5 साल में दिया तूफ़ानी रिटर्न

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment