Stock Market Update : यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान कर रही है जो 121 करोड रुपए के मार्केट कैप के साथ 70 पैसे के शेयर प्राइस पर ट्रेड कर रही है फेस वैल्यू ₹1 की है रिटर्न ऑन इक्विटी 11% का बना हुआ है कंपनी की सेल्स 90 करोड रुपए की है लेकिन कर्ज बहुत ज्यादा है जो 1134 करोड रुपए का बना हुआ है Debt To Equity बहुत ज्यादा है जो 3.21 का है।
क्या करती हैं कंपनी जाने डिटेल्स
बिल्कुल इस कंपनी का नाम है Standard Capital Markets Ltd यह कंपनी 1987 से एनबीएफसी की तरह काम कर रही है कंपनी अपनी बुक वैल्यू से कम अमाउंट पर ट्रेड कर रही है क्वार्टर रिजल्ट्स काफी अच्छे दिख रही है प्रॉफिट ग्रोथ भी काफी अच्छी बनी हुई है क्वार्टरली रिजल्ट देखें तो सेल्स मार्च 2025 में 52 करोड रुपए की रही जहां नेट प्रॉफिट बेहतर करोड रुपए का दर्ज किया गया है एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों में 79% की है और यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 10 वर्षों में 98% की बनी हुई है ROE भी 10 सालों में 8% है।
शेयर होल्डिंग पेटर्न कैसा है
यहां पर प्रमोटर्स करीब 9% की होल्डिंग रखते हैं और पब्लिक होल्डिंग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जो 90% पहुंच चुकी है यह काफी नेगेटिव चीज इस कंपनी के लिए है क्योंकि ऐसी कंपनी में बड़ा निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है यहां आसानी से ऑपरेटर घुस जाते हैं और इन स्टॉक को पंप डंप करके काफी अच्छा पैसा बना लेते हैं आम रिटेल निवेशक यहां फस जाता है और अपने पैसे का नुकसान कर बैठता है।
कितनी तेजी आई स्टॉक में
पिछले एक महीने में यह स्टॉक 79% की तेजी दिखाने में सक्षम रहा है 6 महीने में 29 परसेंट से ज्यादा गिर चुका है 1 साल में 54% की गिरावट है 5 दिनों में 12% किसने तेजी दिखाइए है और 1 दिन में 4% से ज्यादा बढ़ चुका है इस कंपनी के हालात फाइनेंशियल बिल्कुल भी अच्छे नहीं है मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ भी जानकारी निकाल कर आए आपको अच्छे रिसर्च के साथ अपनी निवेश की सही रणनीति को बनाना अति आवश्यक रहेगा नहीं तो आप नुकसान कर बैठेंगे।
इन्हे भी पढे :
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
- New Mahindra Bolero 2025 : 10 लाख से भी 7 सीटर कार SUV गाड़ी देखें डिटेल्स
- इस IPO ने कराई निवेशकों की मोटी कमाई, पहले दिन 2 गुणा का रिटर्न!
- सोमवार को आ सकती हैं हैं 100₹ के इस स्टॉक में तेज़ी जाने नाम
- IREDA Share Price : 53.8 करोड़ शेयर हुए फ़्री अब आएगी गिरावट या तेज़ी
- 1 लाख के किए 58 लाख दिया तगड़ा रिटर्न जाने नाम और प्राइस – Multibagger Share
Disclaimer:- Hindi khabar 24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !
Leave a Reply