रिपोर्ट के मुताबिक इस फार्मा कंपनी ने अपना सबसे बड़ा बिजनेस सेल कर दिया है जिसके कारण आज स्टॉक में 20% तक की गिरावट आई और माना जा रहा है और यह इन्वेस्टर के साथ बड़ा धोखा हो गया है क्योंकि यह कंपनी का सबसे बड़ा बिजनेस था जिसके कारण कंपनी को अच्छा खासा प्रॉफिट हो रहा था और कंपनी के स्टॉक में भी तेजी थी लेकिन आज कंपनी ने इस बिजनेस को सेल कर दिया है जिसके कारण स्टॉक में लगातार गिरावट जारी है आज इस स्टॉक में लोअर सर्किट देखने के लिए मिला और यह 52 वीक में लो प्राइस में आ गया है।
मार्केट में देखा जाता है कि कंपनियां अपने प्रमुख बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोचती है और दूसरे बिजनेस से निकलने की जबकि यहां पर ऐसा नहीं हुआ है यहां पर सबसे प्रमुख बिजनेस कोई कंपनी के द्वारा सेल कर दिया गया इस कंपनी ने दूसरी कंपनी के संग 1270 करोड रुपए का एग्रीमेंट कर लिया है।
आखिरकार क्यों बेच दिया कंपनी ने अपना बड़ा बिजनेस
Nectar Lifesciences कंपनी ने Ceph Lifesciences Pvt Ltd सेल करने के लिए कंपनी ने डेफिनिटिव ट्रांसफर एग्रीमेंट कर लिया है और यह एग्रीमेंट 1270 करोड़ का है स्लंप सेल बेसिस पर यह डील की गई है कंपनी के इस बिजनेस को बेचने के बाद कंपनी का स्टॉक ₹23 से 18 रुपए में आ गया है और यह स्टॉक एक ही दिन में ₹20 टूट गया है जबकि पिछले महीने यह स्टॉक ₹25 में ट्रेड कर रहा था वैसे भी इस कंपनी की स्टॉक में 1 साल से लगातार गिरावट जा रही थी।
Nectar Lifesciences कंपनी के स्टॉक में ₹25 में अपर सर्किट लगा था और यह स्टॉक 52 वीक में हाई प्राइस 56 रुपए तक गया है पिछले 3 साल से स्टॉक में कोई भी बड़ी हलचल देखने के लिए नहीं मिली यह स्टॉक ₹25 की रेंज में ही घूम रहा था और पिछले पिछले हफ्ते भी कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई थी जैसे ही मार्केट में आज कंपनी अपने बड़े बिजनेस को सेल कर रही है अपडेट आई तो स्टॉक प्राइस धड़ाम से नीचे गिर गया और 18 रुपए में कंपनी के स्टॉक में लोअर सर्किट लगाया गया इसी के साथ साथियों कंपनी अपना मैथोल का भी बिजनेस बेचने के लिए भी तैयार है।
इस कंपनी में 53% पब्लिक इन्वेस्टर और 44% प्रमोटर की हिस्सेदारी है कंपनी का मार्केट कैप 519 करोड रुपए है और यह कंपनी स्मॉल साइज कंपनी है कंपनी के फाइनेंस आंकड़े ठीक-ठाक है यह कंपनी प्रॉफिट में है लेकिन इतना अच्छा कंपनी को प्रॉफिट नहीं हो रहा है कंपनी का प्रॉफिट आठ करोड़ से ऊपर नहीं गया है।
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
इस कंपनी के जितने भी बड़े-बड़े बिजनेस है उन सभी को बिजनेस को चलाने के स्थान में यह कंपनी बेच रही है लेकिन कंपनी ने इसके लिए एक अच्छा विकल्प रखा है कंपनी के सीईओ ने बताया है कि कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने में करने वाली है कंपनी के सीईओ ने यह भी बताया है कि कंपनी नए कारोबार में इन्वेस्ट करना चाहती है और बताया है कि उनके बिजनेस का जो भी हिस्सा मजबूत हो गया है उसको सेल करके लॉन्ग टर्म में एक अच्छी वैल्यू बनाई जा सकती है।
- JP Power Share : पावर कंपनी के इस स्टॉक में आने वाला है भूकंप मार्केट एक्सपर्ट ने दे दी बड़ी चेतावनी
- डिफेंस सेक्टर की कौन सी कंपनी दे रही है रॉकेट की स्पीड से रिटर्न, जानिए डिफेंस स्टॉक की पूरी जानकारी
- Suzlon Energy Share Price : सुजलॉन एनर्जी कंपनी के इन्वेस्टर की बल्ले बल्ले, आ गई बड़ी अपडेट
- NHPC Share Price में आया बड़ा अपडेट देगा 100% रिटर्न पैसा डबल ? आई Good News
- Dividend Stocks : यह कंपनी देने जा रही है अपने इन्वेस्टर को 135 रुपए का डिविडेंड जानिए रिकॉर्ड डेट और कंपनी का नाम
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !