जुलाई के महीने में कंपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही है और यह रिपोर्ट कंपनी के स्टॉक प्राइस को प्रभावित कर रही है मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक है जिनमें इस समय भारी गिरावट चल रही है क्योंकि कंपनी की तिमाही रिपोर्ट में कंपनी का रेवेन्यू कम हो गया है इसके अलावा कंपनी के मार्जिन में भी बहुत बड़ा परिवर्तन देखने के लिए मिल रहा है।
इस स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक में मंगलवार के दिन 10% तक की गिरावट देखने के लिए मिली है जैसे ही कंपनी के द्वारा अपनी तिमाही रिपोर्ट के बारे में बताया गया और कंपनी ने बताया कि इस बार कंपनी को नुकसान हुआ है और कंपनी का मार्जिन भी कम हो गया है जिसके बाद स्टॉक को मार्केट में बेचने की लाइन लग गई और इस हफ्ते 10% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
11% आई गिरावट
Kirloskar Pneumatic कंपनी का स्टॉक मंगलवार के दिन 11% तक टूट गया पिछले एक हफ्ते से लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही थी लेकिन 1 दिन में ही यह स्टॉक 11% तक टूट गया और जबकि पिछले हफ्ते केवल 3% की ही गिरावट देखने के लिए मिली थी।
कंपनी ने बताया कि कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई है जबकि कंपनी का प्रॉफिट केवल 4% बड़ा है इसी के साथ-साथ कंपनी की इनकम साल दर साल 1.4% गिरी है अपनी को 28 करोड़ का मुनाफा हुआ है जबकि पिछली बार कंपनी को 27 करोड़ का मुनाफा हुआ था और पिछली बार कंपनी का रेवेन्यू 275 करोड़ था और इस बार यह रिवेन्यू 272 करोड़ ही रह गया है जैसे ही यह अपडेट मार्केट में आए तो इस कंपनी के स्टॉक में तेजी से गिरावट देखने के लिए मिली और इन्वेस्टर लगातार सेल करते हुए नजर आए, मंगलवार के दिन यह स्टॉक 1492 रुपए से 1317 रुपए पर आ गया है और ऐसा कंपनी की तिमाही रिपोर्ट के कारण ही हुआ है क्योंकि कंपनी का मार्जिन और रेवेन्यू कम होने से इन्वेस्ट निराश हुए है।
5 साल में दिया है जबरदस्त रिटर्न
Kirloskar Pneumatic कंपनी के स्टॉक से पिछले 5 साल के अंदर इन्वेस्टर को अच्छा खासा रिटर्न मिला हुआ है जबकि 1 साल में कंपनी के स्टॉक में केवल उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिला 5 साल के अंदर कंपनी के स्टॉक से इन्वेस्टर को 114% का रिटर्न मिला है और 2025 में कंपनी के स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिले हैं यह स्टॉक 1753 रुपए से सीधा 1400 रुपए पर आ गया है अक्टूबर 2024 में इस स्टॉक में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने के लिए मिली क्योंकि इस समय कंपनी को अच्छा मुनाफा और अच्छी इनकम हुई थी।
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
कैसे हैं शेयर होल्डर पार्टनर
कंपनी का मार्केट कैप 9618 करोड़ है और कंपनी के स्टॉक में प्रमोटर की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी दिखाई गई है इस समय कंपनी के प्रमोटर के पास 38% की होल्डिंग और म्युचुअल फंड वालों के पास 26% की होल्डिंग तथा रिटेल इन्वेस्टर के पास 24% की होल्डिंग है फॉरेन इन्वेस्टर के पास केवल 2% की होल्डिंग बची हुई है इस बार होल्डिंग में बहुत ज्यादा बदलाव देखने के लिए मिला है क्योंकि कंपनी में म्युचुअल फंड वालों के पास 2024 में 30% की होल्डिंग थी और इस बार इनके पास केवल 26% की ही होल्डिंग रह गई है इसका मतलब है कि म्यूचुअल फंड वालों ने इस कंपनी में अपनी शेयर होल्डिंग को काम किया है।
- मार्केट एक्सपर्ट सुशील केडिया ने कहा इस हफ्ते रखनी होगी आईटी सेक्टर नजर हो सकता है जबरदस्त मुनाफा
- Suzlon Energy Stock मे आया एक और नया अपडेट जाने Target Price NSE: Suzlon
- इस Private Bank के Stock में धमाल हों गया आया नया Target Price
- इंडिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी को हुआ 2226 करोड़ का जबरदस्त प्रॉफिट , स्टॉक में आई तेजी
- TATA GROUP IPO: IPO इन्वेस्टर्स खुशखबरी आ रहा टाटा की इस कंपनी का IPO
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !