Join Whatsapp Group

Tag: MULTIBAGGER STOCK

  • Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप स्टॉक ने निवेशकों को बनाया लखपति, 1 लाख बन गए 60 लाख

    Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप स्टॉक ने निवेशकों को बनाया लखपति, 1 लाख बन गए 60 लाख

    Stock Market: वैसे तो शेयर बाजार में हर दिन तेजी और मंदी का माहौल बना रहता है। लेकिन मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक ऐसे भी होते हैं जो अपने इन्वेस्टर्स की अच्छी कमाई करा देते हैं और वहीं कुछ निवेशकों का भारी नुकसान भी करवा देते हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे स्टॉक को लेकर के चर्चा करने वाले हैं जिसने अपने इन्वेस्टर्स को मुनाफा तो कराया ही है साथ ही तगड़ा रिटर्न भी दे डाला है। जिसके चलते यह स्टॉक इन्वेस्टर्स के लिए Multibagger Stock साबित हुआ है।

    Multibagger Stock: हम जिस स्मॉल के स्टॉक के बारे में चर्चा कर रहे हैं उसका नाम RMC Switchgears है। इस कंपनी का मार्केट कैप 848 करोड़ रूपये का है। स्टॉक बुधवार को तेजी के साथ 822.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दे इस स्टॉक ने अपनी निवेशकों को पिछले कुछ सालों के भीतर तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है। बता दे की बाजार में पिछले कुछ महीनो में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और प्रॉफिट बुकिंग के बीच में इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली है। स्टॉक ने अपने निवेशकों को बीते 5 सालों के दौरान 5900 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न प्रदान किया है।

    क्या काम करती हैं कंपनी

    बात करें इस कंपनी के बिजनेस मॉडल के बारे में आखिर क्या काम करती है कंपनी और किसी सेक्टर में काम कर रही है। बता दे यह कंपनी 1994 में कॉरपोरेट हुई है। स्विचगियर इंजीनियरिंग, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन सेक्टर के ECI कॉन्ट्रैक्ट के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी एनर्जी मीटर, डिसटीब्यूशन बॉक्स, पैनल और जंक्शन बॉक्स एवं फ़ीडर पिलर जैसे सेवाएं प्रदान करती है।

    MetricValue
    Market Cap₹ 848 Cr
    Current Price₹ 822
    High / Low₹ 1,214 / 387
    Stock P/E27.0
    Book Value₹ 104
    Dividend Yield0.02 %
    ROCE (Return on Capital Employed)37.2 %
    ROE (Return on Equity)37.5 %
    Face Value₹ 10.0
    Sales₹ 316 Cr
    Debt₹ 58.6 Cr
    Sales Growth83.6 %
    Profit After Tax₹ 31.4 Cr
    Return over 3 Years223 %
    Debt to Equity0.55
    Promoter Holding52.1 %

    1 महीने में बना रॉकेट

    RMC Switchgears का स्टॉक 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ अभी के समय 822.30 रूपये के भाव पर करोबार कर रहा है। बता दें स्टॉक में बीते 5 दिनों के दौरान 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है और 1 महीने में 22 प्रतिशत तक चढ़ गया है। स्टॉक के 52 हफ्ते हाई लेवल की बात करें तो 52 हफ्ते का हाई लेवल 1214 रूपये पर है और नीच लेवल 387 रूपये है।

    5 सालों में 5900% का रिटर्न

    बता दें स्टॉक का भाव 2 जून 2020 को 13.67 रूपये के स्तर पर था जो कि अब बढ़कर के 822.30 रूपये लेवल पर पहुंच गया है इस दौरान स्टॉक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त तेजी के साथ तगड़ा बनाकर के दिया है और यह स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस अंतराल में स्टॉक ने 5,915.36 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा बनाकर दिया है। वहीं, बीते 1 साल में स्टॉक 94 प्रतिशत तक चढ़ गया है।

    शेयर होल्डिंग्स पर नज़र

    बात करें कंपनी के शेयर होल्डिंग्स के बारे में तो, मार्च 2025 के डाटा के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.07 प्रतिशत है, वही FIIs की 5.05 प्रतिशत, DIIs 0.80 प्रतिशत और पब्लिक की 42.08 प्रतिशत है।

    QuarterPromotersFIIsDIIsPublicNo. of Shareholders
    Sep 202452.93%3.38%0.91%42.77%2,287
    Dec 202452.18%3.88%0.88%43.06%2,521
    Mar 202552.07%5.05%0.80%42.08%2,954

    Read Also :

    शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

    Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !