Join Whatsapp Group

Tag: Ship Building Stock

  • Ship Building Stock:  Ship Building स्टॉक ने किया कमाल, 3 महीने में दे डाला 100% रिटर्न, आगे क्या?

    Ship Building Stock:  Ship Building स्टॉक ने किया कमाल, 3 महीने में दे डाला 100% रिटर्न, आगे क्या?

    Ship Building Stock: वैसे तो शेयर बाजार हर दिन तेजी और मंदी का माहौल बना रहता है और इस माहौल के बीच बाजार में कुछ स्टॉक ने अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा काम करके देते हैं वही कुछ स्टॉक निवेशकों को लॉस भी दे देते हैं। इसी बीच आज हम आपको शिप बिल्डिंग सेक्टर के एक ऐसे स्टॉक के बारे में जिसमें बीते दिनों एक अलग ही तेजी का माहौल बना हुआ है और इसी के साथ स्टॉक लगभग 1 महीने में 50 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी को विस्तार से की क्या चल रहा है कंपनी के शेयर में और कंपनी से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से।

    Garden Reach Shipbuilders & Enginers Ltd

    दोस्तों आपको बता दे हम जिस स्टॉक को लेकर के चर्चा कर रहे हैं उसका नाम है गार्डन विच बिल्डर्स एंड इंजिनियर्स लिमिटेड, बता दे यह कंपनी शिप बिल्डिंग सेक्टर में काम कर रही है। इस कंपनी के शेयर में बीते दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और स्टॉक का भाव लगभग 3000 रूपये के आसपास पहुंच गया है। बता दे स्टॉक में बीते 1 महीने के दौरान ही 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक शुक्रवार को 2.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,999 के भाव पर बंद हुआ।

    क्या करती हैं कंपनी

    बता दे Garden Reach Shipbuilders & Enginers Ltd शिप बिल्डिंग सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी इंडियन नेवी के लिए डिफेंस शिपयार्ड और कमर्शियल शिपयार्ड बनाने का काम करती है। स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 3,147 रूपये और 52 हफ्तों का नीच स्तर 1,148.10 रूपये है। चलिए जानते हैं कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में टेबल के माध्यम से।

    ParameterValue
    Market Cap₹ 34,450 Cr
    Current Price₹ 3,003
    High / Low₹ 3,147 / ₹ 1,148
    Stock P/E65.3
    Book Value₹ 182
    Dividend Yield0.31 %
    ROCE (Return on Capital Employed)37.3 %
    ROE (Return on Equity)28.1 %
    Face Value₹ 10.0
    Sales (Annual)₹ 5,076 Cr
    Debt₹ 9.67 Cr
    Sales Growth (YoY)41.3 %
    Profit After Tax₹ 527 Cr
    Return over 3 Years126 %
    Debt to Equity Ratio0.00
    Promoter Holding74.5 %
    EV/EBITDA40.6
    Industry P/E70.4
    Profit CAGR (3 Years)42.9 %
    Sales CAGR (3 Years)42.5 %
    Return over 3 Months139 %
    Return over 6 Months78.8 %
    Jun 2022Sep 2024Dec 2024Mar 2025
    Promoters +74.50%74.50%74.50%74.50%
    FIIs +3.91%3.65%3.71%3.85%
    DIIs +3.20%1.87%1.87%1.90%
    Public +18.38%19.98%19.92%19.76%
    No. of Shareholders2,59,8274,04,1574,21,1484,13,986

    3 महीने में 100% से ज्यादा का रिटर्न

    आपको बता दे इस मिनीरत्न कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को बीते 3 महीनों के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिखाईं है। बता दे स्टॉक का भाव 28 फरवरी 2025 को 1256 रूपये पर था जोकि बीते तीन महीना के अंतराल में अभी के समय 2999 रूपये के भाव पर पहुंच गया है। स्टॉक ने बीते इस अंतराल में निवेशकों को 138 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान किया है। जबकि बीते एक महीने में ही 56 प्रतिशत चढ़ गया है।

    कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

    बता दे कंपनी ने हाल ही में बीते दिनों एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई थी और वह आर्डर कंपनी को दिया जाएगा जिसकी वैल्यू 25 हजार करोड रूपये से ज्यादा है। बता दे कंपनी कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से कंपनी ने इंडियन नेवी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन कार्वेट बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है और जिसके चलते कंपनी को 5 एनजीसी शिप्स का ऑर्डर दिया जाएगा। वही कंपनी ने जानकारी हाईलाइट की थी कि ऑर्डर की कुल साइज 40 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। जो कि दो शिपयार्ड कंपनियों के मध्य डिवाइड किया जाएगा।

    Read Also :

    शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

    Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !