IEX Share : अचानक से इस कंपनी के स्टॉक प्राइस में 26% की गिरावट देखकर इन्वेस्टर गुरुवार के दिन बहुत ज्यादा दुखी हुए हैं लगातार कंपनी के स्टॉक में लोअर सर्किट लगा हुआ था जिसके कारण इन्वेस्टर स्टॉक को सेल भी नहीं कर पाए सुबह 9:15 में कंपनी के स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया लेकिन इस स्टॉक के पीछे गिरावट की असली वजह सरकार का एक फैसला रहा है
आज शेयर मार्केट में बहुत बड़े गिरावट देखने के लिए मिली जिसमें इंडियन एनर्जी एक्सचेंज कंपनी का स्टॉक सबसे ज्यादा टूटा और यह मार्केट कपलिंग के कारण हुआ है और सरकार ने इसके बारे में फैसला अचानक से लिया है बुधवार की रात इस फैसले पर मंजूरी दी गई थी जिसके बारे में इन्वेस्टर को पहले से कुछ भी नहीं पता था।
क्या होता है मार्केट कपलिंग
पावर सेक्टर में यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें बिजली बाजारों में सभी पावर एक्सचेंज को एक साथ शामिल किया जाता है जिसमें सभी एक्सचेंज से बिक्री और खरीदारी का प्रस्ताव एकत्रित करके केंद्रीय प्रक्रिया के माध्यम से एक कीमत निर्धारित की जाती है और अभी तक सारे एक्सचेंज अलग-अलग तरीके से कार्य कर रहे थे लेकिन अब सभी को एक जगह केंद्रित करके बिजली की एक सामान्य कीमत निकल जाएगी।
बिजनेस सेक्टर में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज कंपनी सबसे बड़ी खिलाड़ी मानी जाती है और मार्केट कपलिंग का असर सबसे ज्यादा इस कंपनी के स्टॉक में हुआ है जिस तरीके से पहले यह कंपनी स्वतंत्र रूप से कार्य करती थी तब कंपनी को ज्यादा फायदा होता था लेकिन अब एक जगह सारी कंपनियों को कार्य करना।
कितना टूट सकता है स्टॉक
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज कंपनी का स्टॉक प्राइस गुरुवार के दिन 26% से ज्यादा टूट और स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है यह स्टॉक ₹200 से सीधा 139 रुपए आ गया है गुरुवार के दिन इतनी बड़ी गिरावट देखकर इन्वेस्टमेंट ने लगातार स्टॉक को सेल करने की कोशिश की लेकिन लोअर सर्किट होने के कारण स्टॉक की कीमत लगातार नीचे जा रही थी और इन्वेस्टर कंपनी के स्टॉक को सेल नहीं कर पाए।
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
5 साल में दिया धमाकेदार रिटर्न
IEX कंपनी ने 5 साल के अंदर इन्वेस्टर को धमाकेदार रिटर्न दिया है क्योंकि 5 साल पहले कंपनी के स्टॉक की कीमत मार्केट में 63 रुपए थी और यह स्टॉक 250 रुपए तक का आंकड़ा पार करके आया है 2021 के बाद हल्की सी गिरावट आई लेकिन 2024 में यह स्टॉक फिर से 221 रुपए का आंकड़ा पार करके आया 5 साल के अंदर कंपनी के इन्वेस्टर को इस कंपनी से 140% से अधिक का रिटर्न मिला है गुरुवार के दिन इतनी बड़ी गिरावट देखकर इन्वेस्टर बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए हैं क्योंकि कंपनी का स्टॉक सीधा ₹200 से सीधा 140 रुपए तक पहुंच गया है मार्केट की एक खबर ने कंपनी के स्टॉक को हिला कर रख दिया है और इसका असर एक हफ्ते तक देखने के लिए मिलेगा।
- तिमाही के नतीजे आते ही, कंपनी के स्टॉक को बेचने की मची मार्केट में होड़, 11% से ज्यादा टूट गया शेयर एक दिन में
- मार्केट एक्सपर्ट सुशील केडिया ने कहा इस हफ्ते रखनी होगी आईटी सेक्टर नजर हो सकता है जबरदस्त मुनाफा
- Suzlon Energy Stock मे आया एक और नया अपडेट जाने Target Price NSE: Suzlon
- इस Private Bank के Stock में धमाल हों गया आया नया Target Price
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !
Leave a Reply