Join our WhatsApp Group
INOX Wind Ltd

INOX Wind Ltd : Suzlon को छोड़ो इसे देखो मिलेगा तगड़ा रिटर्न

INOX Wind Ltd : ग्रीन एनर्जी सेक्टर की यह कंपनी जो विंड टरबाइन जेनरेटर बनती है और अपनी सभी सेवाएं पीएसयू कॉरपोरेट्स रिटेल इन्वेस्टर्स को प्रदान करती है कंपनी End To End सेवाएं प्रदान करने का दावा कर रही है बता दे ग्रीन एनर्जी सेक्टर में इस कंपनी का प्रोडक्ट सेगमेंट विंड एनर्जी में काम आने वाले टरबाइन जनरेटर और उनके कॉम्पोनेंट्स बनाने का है।

INOX Wind Ltd के फंडामेंटल

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 23994 करोड रुपए का बन चुका है बुक वैल्यू 38.7 रुपए की है कंपनी अपने निवेशकों के बीच डिविडेंड राशि प्रदान नहीं करती है स्टॉक ने अपना हाई 262 रुपए का लगाया है फेस वैल्यू ₹10 की सेल्स ग्रोथ काफी जबरदस्त जो 104 परसेंट की बनी हुई है इस कंपनी के ऊपर कर्जा कारी 1500 करोड रुपए का है सेल्स 3557 करोड़ की है प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में काफी बेहतरीन है जो 48% के आसपास है पिछले 3 वर्षों की सेल्स ग्रोथ 78% की है।

Inox Wind Ltd की कुछ अच्छाइयां

पिछले कुछ समय में इस कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए हैं और कंपनी सफल भी रही है अपने कर्ज को कट करने में पिछले 5 वर्षों में प्रॉफिट ग्रोथ 29.1% की CAGR के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

Inox Wind Ltd के क्वार्टर रिजल्ट्स

इस कंपनी की सेल्स मार्च 2025 के अनुसार 1275 करोड़ की रही जा एक्सपेंस करीब 1021 करोड रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 254 करोड रुपए का OPM करीब 20% का बना हुआ है नेट प्रॉफिट 190 करोड रुपए निकालकर आ रहा है कंपनी की बैलेंस शीट देखे तो इक्विटी कैपिटल काफी अच्छे से इंप्रूव कर रही है रिजर्व्स लगातार बढ़ रहे हैं टोटल असेट्स में काफी अच्छा इंप्रूवमेंट है।

शेयर होल्डिंग पेटर्न

प्रमोटर्स 48% के आसपास और 25 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से जो अपनी काफी अच्छी होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं इस बात का यह प्रदर्शन होता है कि आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ के साथ ऐसी कंपनियों में निवेश की सही रणनीति बनाई जाए तो बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है सही फाइनेंशियल और टेक्निकल्स की समझ के साथ।

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *