IREDA Stock में आ सकती हैं गिरावट या नहीं शेयरों का भाव 27% टूटा 2025 में

Date:

IREDA Stock Update : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड नाम की यह पावर सेक्टर की कंपनियों को फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करने वाली यह कंपनी जिसका स्टॉक पिछले 6 महीने में वर्ष 2025 में 27 परसेंट से ज्यादा टूट चुका है निवेशक इस बात से परेशान है आखिर यह स्टॉक आने वाले समय में तेजी दिखाने वाला है या फिर गिरावट की तरफ रुख बना लेगा विस्तार से समझ लेते हैं मुख्य बिंदु को नजर में रखते हुए।

आपको बता दें अभी के समय में इस रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक पर नजर बनाई जाए तो देखा जा सकता है 44832 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ यह स्टॉक 160 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है जहां इस कंपनी में रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 18 परसेंट के आसपास का है ₹10 की फेस वैल्यू भी बनी हुई है परंतु इसके साथ ₹38 के आसपास बुक वैल्यू और 61936 करोड रुपए का कर्ज़ भी है।

जिसे बिल्कुल भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 21 परसेंट से ज्यादा गिर चुका है कंपनी के अच्छे क्वार्टर रिजल्ट्स रहे हैं 5 वर्षों में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ भी काफी बेहतरीन रही है परंतु अपनी बुक वैल्यू से चार गुना ज्यादा यह ट्रेड कर रहा है. कंपनी प्रॉफिट कमाने के बाद भी निवेशकों के बीच डिविडेंड राशि को नहीं बांट रही है।

जाने कैसे रहे क्वार्टर रिजल्ट्स

इस कंपनी में क्वार्टर रिजल्ट पर देखा जाए तो रिवेन्यू 1947 करोड रुपए का जहां इंटरेस्ट 1218 करोड रुपए का बना हुआ है एक्सपेंस 427 करोड रुपए का फाइनेंस प्रॉफिट 302 करोड रुपए और नेट प्रॉफिट 247 करोड रुपए नजर आ रहा है।

समझे शेयर होल्डिंग पेटर्न

HoldingsJun 2024Sep 2024Dec 2024Mar 2025Jun 2025
Promoters +75.00%75.00%75.00%75.00%71.76%
FIIs +2.70%2.02%1.85%1.74%3.26%
DIIs +0.42%0.35%0.63%0.51%3.12%
Public +21.87%22.62%22.51%22.74%21.86%
No. of Shareholders22,43,29326,16,55526,19,35826,79,93826,42,007

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment