RVNL करेगी कमाल निवेशकों के बीच मचा रहा है धमाल ?

Nikki Malang
3 Min Read
RVNL UPDATE

RVNL Stock : पिछले कुछ समय से रेलवे विकास निगम लिमिटेड काफी गिरावट का सामना कर रहा है एक महीने में 17 परसेंट तक गिर चुका है स्टॉक ने अपना हाई जुलाई के महीने में करीब 647 रुपए के आसपास लगाया था जो आज गिरकर 438 रुपए पर आ चुका है काफी निवेशक इस बात से परेशान है कि आखिर क्यों गिर रहा है यह स्टॉक क्या है इसके पीछे का कारण और कब तक इसमें गिरावट रहने वाली है।

RVNL में गिरावट का कारण

पिछले कुछ समय से यह स्टॉक लगातार ताबड़तोड़ तो तेजी दिख रहा था इसमें एक वर्ष में करीब 180 परसेंट का रिटर्न और 5 वर्षों में 1626 परसेंट का तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों के बीच दिया है जो काफी तगड़ा रिटर्न है भारतीय शेयर बाजार में इस कंपनी का डिविडेंड भी काफी बेहतरीन है फेस वैल्यू ₹10 की है और कंपनी के गिरावट के पीछे का सबसे महत्वपूर्ण कारण है अभी के समय चल रही पीएसयू स्टॉक में बिकवाली पिछले कुछ समय से सरकारी कंपनियों के स्टॉक में लगातार बिग वाली का माहौल चल रहा है उसका असर सीधा इस कंपनी पर भी पड़ा है। इसके साथ ही इस कंपनी की वैल्यूएशन पर भी नजर डाली जाए तो देखा जा सकता है अपने सेक्टर में काफी ज्यादा ओवर वैल्यू यह स्टॉक दिखाई दे रहा है जो एक मुख्य बिंदु भी बना हुआ है गिरावट के पीछे का लंबी रैली के बाद।

RVNL के फंडामेंटल

अभी के समय इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 91427 करोड रुपए का है जिसमें शेयर प्राइस 439 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 52 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों के बीच प्रदान कर चुका है मार्च 2024 में इस कंपनी की सेल्स 6701 करोड रुपए थी और जून 2024 में 464 करोड रुपए रही सेल्स में थोड़ी सी गिरावट भी देखने को मिली है नेट प्रॉफिट कंपनी का अच्छा बढ़ रहा है प्रमोटर होल्डिंग यहां पर करीब 72 परसेंट है और 11% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनलस नजर आ रहे हैं।

कैसी है फ्यूचर ग्रोथ

फ्यूचर ग्रोथ की बात करें तो रेलवे सेक्टर की कायाकल्प में सरकार भी काफी बधाई योगदान दे रही है और इस योगदान में सरकार चाहती है कि पूरे भारत के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी बदल जाए जिस वजह से गवर्नमेंट नए-नए प्रोजेक्ट्स लेकर आ रही है रेलवे में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं और इन सभी बदलाव में जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का रेलवे विकास निगम के द्वारा किया जाएगा जिस वजह से आने वाले भविष्य में रेलवे विकास निगम और भी अच्छी ग्रोथ दिखाने की संभावनाएं दिख रहा है।

READ ALSO : Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!
Share this Article
Follow:
I am An Digital stocks Market Creator And Updates Provider
Leave a comment