Stock To Watch: आ सकती हैं इन 5 स्टॉक में तेजी जानें पूरी लिस्ट

Date:

Stock To Watch: हाल ही में भारतीय शेयर बाजार में कुछ ऐसी खबरें आई है जो आप सभी के लिए काफी इंपोर्टेंट हो सकती हैं जानते हैं विस्तार से इन स्टॉक्स के बारे में बता दे भारतीय शेयर बाजार में जुलाई के महीने में गिरावट देखने को मिली है परंतु मार्केट एक्सएक्सपर्ट के अनुसार आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है पॉजिटिव संकेत निकलकर आ रहे हैं।

Stock To Watch

Indian Bank

हाल ही में इंडियन बैंक के द्वारा ऐलान किया गया जहां उनके टेन्योर में MCLR के अंदर कटौती की जाएगी और यह तरह 3 जुलाई से लागू होने वाली है इस बैंक का स्टॉक ₹652 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसकी बुक वैल्यू 531रुपए है।

Stock To Watch
Stock To Watch

Patanjali Foods Ltd

बिल्कुल पतंजलि फूड्स लिमिटेड को हाल ही में जुर्माना भरने का फाइन का आदेश मिला है जहां कंपनी 2006 से चल रही दिक्कत को झेल रही है रुचि हेल्थ एंड फूड्स लिमिटेड से जुड़ा यह मामला है जो करीब 27 लख रुपए का यह जुर्माना है पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर प्राइस अभी के समय 1629 रुपए है।

20250703 094940
Stock To Watch

Punjab National Bank

बिल्कुल पंजाब नेशनल बैंक के स्टॉक से जुड़ा अपडेट आया है जिसके तहत कंपनी के घरेलू एडवांस में 9% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है और इस पर अब स्टॉक में प्रभाव देखने को मिल सकता है मार्केट कैप 129066 करोड रुपए का है स्टॉक का करंट शेयर प्राइस 112 रुपए है।

20250703 094901

Pavna Industries Ltd

621 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ भावना इंडस्ट्रीज का स्टॉक 445 पर ट्रेड कर रहा है हाल ही में अपडेट के अनुसार ही कंपनी अपने स्टॉक को स्प्लिट करने का ऐलान कर रही है जहां इसकी फेस वैल्यू ₹1 स्टॉक बदलने वाली है।

20250703 094841

Le Lavoir Ltd

105 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ 323 करोड रुपए पर ट्रेड कर रही है कंपनी इसने हाल ही में श्री व्रजेंद्र फूड्स में 51% की हिस्सेदारी लेकर इस अधिग्रहण कर लिया है अब देखना यह होगा इसका प्रभाव स्टॉक में क्या पड़ता है क्या तेजी और गिरावट देखने को मिलती है।

Read Also : 

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment