Suzlon Energy Share: ग्रीन और क्लीन एनर्जी सेक्टर में पिछले कुछ समय से अपना दबदबा कायम कर रही यह कंपनी इन दोनों चर्चित है अपने शेर को बढ़ोतरी की तरफ देखते हुए एक समय था जब यह शेर 373 के आसपास हुआ करता था साल 2008 का समय वहां से गिरावट आई और स्टॉक ₹3 से भी कम कीमत पर चला गया और ₹1 के आसपास आकर अटक गया साल 2020 का वह समय था उसके बाद कंपनी ने पलटी मारी स्टॉक करीब ₹80 के आसपास टच करके आया फिर गिरावट का रख लिया और अब वापसी तेजी की ओर बढ़ रहा है चलिए जानते हैं ब्रोकरेज हाउस ने कितने टारगेट प्राइस दिए हैं और एक्सपर्ट्स की क्या प्रतिक्रिया इसके प्रति निकलकर आ रही है।
Suzlon Energy Share पर क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है जो पहले 71 रुपए हुआ करता था अभी के समय बढ़कर यह राशि करीब 81 रुपए के आसपास पहुंच चुकी है वहीं दूसरी ब्रोकरेज फ्रॉम ICICI सिक्योरिटीज ने भी यहां पर बाय रेटिंग प्रदर्शित की है जिस वजह से यह दोनों ब्रोकरेज हाउस चर्चित हैं अपने पॉजिटिव संकट को लेकर इनके एक्सपर्ट्स ने अपनी प्रतिक्रिया प्रदर्शित करते हुए आने वाले समय में इनमें अच्छे मुनाफे की उम्मीद को बताया किया है
कितना बढ़ा Suzlon Energy Share का नेट प्रॉफिट
इस कंपनी का नेट प्रॉफिट देखे तो हर साल इंप्रूवमेंट करता दिखाई दे रहा था लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2025 जहां जनवरी से मार्च के बीच कंपनी के द्वारा 1181 करोड रुपए का प्रॉफिट कमाया गया और यह प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 5 गुना बहुत ज्यादा है क्योंकि पिछले साल केवल 254 करोड रुपए का ही प्रॉफिट था कंपनी की कुल कमाई अभी के समय इस क्वार्टर में 3825 करोड रुपए के आसपास रही और पूरे वर्ष में 2000 बेहतर करोड रुपए का मुनाफा कंपनी के द्वारा दर्ज किया गया।
Suzlon Energy के मुख्य कुल फंडामेंटल
96463 करोड रुपए का मार्केट कैप 4.51 रुपए की बुक वैल्यू के साथ ₹2 की फेस वैल्यू ₹71 की करंट प्राइस लेकर ही कंपनी आगे बढ़ रही है जहां Stock PE करीब 46.6 का है कंपनी की सेल्स 10890 करोड रुपए की है 323 करोड रुपए का कर्ज 66 % के आसपास की सेल्स ग्रोथ है ROE 41% से ज्यादा कब बना हुआ है इंडस्ट्री का PE भी 55.6 का है कंपनी अपने क्वार्टर रिजल्ट्स अच्छे दिख रही है प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 5 वर्षों की 22 परसेंट से अधिक है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इच्छा जताते हुए करीब 29 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग को होल्ड करते हुए आगे बढ़ रहे हैं तो इस बात का प्रदर्शन कर रही है कंपनी में कुछ बात तो अच्छी है लगातार क्वालिफाइड इंस्टिट्यूट मोटा पैसा लगाते दिख रहे हैं।
अंतिम निष्कर्ष
आपसे यही कहना चाहेंगे कंपनी के बारे में काफी जानकारियां दे दी गई है कुछ चीज आपको अपनी सूझबूझ के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेते हुए समझनी चाहिए अच्छी ग्रोथ देखते हुए कंपनी में निवेश की सही रणनीति बनाएं किसी भी जानकारी को जानकर या पढ़कर अपनी निवेश की रणनीति बनाना आती नुकसानदायक साबित हो सकता है सबका रिस्क और रिवॉर्ड रेशों अलग होता है।
Read Also :
- 54₹ का Penny Stock सीधा Suzlon Energy से टक्कर ले सकता हैं Target भी आया
- Stock Split News: इस IT कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, जाने नाम
- ₹107 से टूट कर ₹5 पर आने वाले Anil Ambani के इस स्टॉक ने बनाया लखपति, 6 महीने में पैसा डबल
- 47₹ का Penny Stock 6 महीने में दिया 504 % का रिटर्न अब कर रहा है नुकसान
- 42₹ का Penny Stock किया निवेशकों को मालामाल दिया 80% का रिटर्न
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट
अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था।
अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि “एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।”
वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।