Join our WhatsApp Group
47₹ का Penny Stock 6 महीने में दिया 504 % का रिटर्न अब कर रहा है नुकसान

47₹ का Penny Stock 6 महीने में दिया 504 % का रिटर्न अब कर रहा है नुकसान

47₹ का Penny Stock : IT Sector कि यह कंपनी जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग जॉब वर्क कर रही थी इसके साथ शेयर बाजार में ट्रेडिंग और सिक्योरिटीज में भी काम कर रही थी अभी के समय इस कंपनी का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2022 के अनुसार 67% सर्विस सेक्टर से 26 परसेंट इंटरेस्ट से और 7% अदर इनकम से आता है इस कंपनी का बिजनेस मॉडल के साथ फाइनेंशियल को समझने का प्रयास करते हैं मुख्य रूप से समझते हैं कंपनी की प्रेरित प्लेटफॉर्म डिटेल्स को जहां यह कंपनी अपनी सेवाएं देती हुई दिखाई दे रही है।

Colab Platforms Ltd के फंडामेंटल

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 968 करोड रुपए का है ₹47 की शेयर प्राइस है ₹1 की फेस वैल्यू और 324 परसेंट की सेल्स ग्रोथ दिखाई दे रही है कंपनी के ऊपर कर्ज बिल्कुल कम है यह लगभग कर्ज मुक्ति है लेकिन स्टॉक अपनी 39 गुना बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है जिस वजह से यह काफी ज्यादा ओवर वैल्यू हो चुका है प्रमोटर्स की होल्डिंग भी इसलिए कुछ क्वार्टर्स में लगातार कम हुई है ROE इस कंपनी का 12% के आसपास है और सेल्स करीब 69 करोड रुपए की बनी हुई है।

कैसे हैं Colab Platforms Ltd के क्वार्टर रिजल्ट

मार्च 2025 के अनुसार 20 करोड़ के आसपास की सेल्स रही जहां 19 करोड़ से ज्यादा का एक्सपेंस ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 1 करोड़ के आसपास का नेट प्रॉफिट करीब 95 लाख रुपए रहा है कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों में 117 परसेंट की 5 वर्ष में 188% की 3 वर्षों में 546 परसेंट की ग्रोथ संभव रही वही इस कंपनी की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 5 वर्षों में 80% 3 वर्षों में 173 परसेंट की है प्रमोटर्स या करीब 33% की होल्डिंग हॉल करते हैं 66% होल्डिंग पब्लिक के पास है यहां कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल नहीं दिखाई दे रहा है जिस वजह से इस कंपनी में लॉन्ग टर्म का निवेश सूचना आती बेहूदा सा लगेगा क्योंकि ऐसी कंपनी में लंबा निवेश काफी जोखिम भरा हो सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया

पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 31 परसेंट तक गिर चुका है कंपनी भारतीय शेयर बाजार में साल 2021 में लिस्ट हुई थी जब से लेकर अब तक की अपने निवेशकों को 4253 परसेंट का रिटर्न प्रदान कर चुकी है मार्केट एक्सपर्ट्स यहां पर कोई भी बड़ी प्रतिज्ञा देते हुए प्रदर्शित करते नहीं दिखाई दे रहे हैं जैसे ही एक्सपट्र्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आएंगे हम आप तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास अवश्य करेंगे।

Stock Price CAGR
5 Years:116%
3 Years:181%
1 Year:530%

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *