Join our WhatsApp Group
₹200 से कम वाले इस स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 5 साल में दे डाला 2100% का रिटर्न, अब आगे क्या?

₹200 से कम वाले इस स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 5 साल में दे डाला 2100% का रिटर्न, अब आगे क्या?

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं बीते भारत और पाकिस्तान के तनाव की वजह से शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला था और जिसके चलते कुछ स्टॉक में का माहौल देखने को मिला और वहीं कुछ में गिरावट का भी सामना करना पड़ा है इसी के साथ दोस्तों आज हम आपको इस खबर के जरिए एक ऐसे डिफेंस स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसमें बीते दिनों में जबरदस्त तेजी का रुझान देखने को मिला है और इसने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमा करके दिया ही है साथ ही अपने निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म में भी मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। चलिए जानते हैं स्टॉक का नाम, कितना दिया है रिटर्न और कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साथ ही जानते हैं आखिर क्या है एक्सपर्ट की राय।

Apollo Micro Systems Share Price

दोस्तों हम बात कर रहे हैं स्मॉलकैप कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम के बारे में, भारत और पाकिस्तान की तनाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार की डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में रैली देखने को मिली इनमें से एक स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम की हम चर्चा कर रहे हैं। बता दे स्मॉलकैप स्टॉक ने अपने निवेशकों के शॉर्ट टर्म के साथ ही लॉन्ग टर्म में भी तगड़ा मुनाफा बनाकर के दिया है। बता दे स्टॉक ने हाल ही में अपना 52 वीक का उच्च लेवल भी बनाया है। स्टॉक शुक्रवार को 0.58% की गिरावट के साथ 187.68 रूपये के स्तर पर बंद हुआ।

1 हफ्ते में 34% की बढ़त

बता दे बीते 1 महीने में इस स्मॉलकैप स्टॉक में तूफानी तेजी देखने को मिली है। स्टॉक बीते 5 दिनों में ही 34.38% तक चढ़ गया है वहीं बीते एक महीने में 59.36%, जबकि पिछले 6 महीनों में 85.71% और वही 1 साल में 76.31% की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक का 52 वीक का हाई 194 रूपये और 52 वीक का लो 87.99 रूपये है।

5 सालों में 2,100% का रिटर्न

आपको बता दें कि अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों ने बीते 5 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। बता दें स्टॉक का भाव 29 मई 2020 को 8.40 रूपये के भाव पर था जो अब 187.68 रूपये के स्तर पर पहुंच गया है। बीते 5 सालों के इस अंतराल में स्टॉक ने 2,134% का रिटेन प्रदान किया है।

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

बता दे हाल ही में एक्सचेंज को दी गई जानकारी के हिसाब से अपोलो माइक्रो सिस्टम को 28 मई को एवियोनिक सिस्टम के डेवलपमेंट का काम मिला है। जो कि 113.81 करोड़ रुपये का है।

फंडामेंटल्स और शेयर होल्डिंग्स

फंडामेंटल्स

ParameterValue
Market Cap₹ 5,790 Cr
Current Price₹ 189
High / Low₹ 194 / ₹ 88.0
Stock P/E101
Book Value₹ 19.9
Dividend Yield0.03%
ROCE (Return on Capital Employed)14.5%
ROE (Return on Equity)10.2%
Face Value₹ 1.00
Sales₹ 562 Cr
Debt₹ 295 Cr

शेयर होल्डिंग्स

Holdings Jun 2024Sep 2024Dec 2024Mar 2025
Promoters +55.12%55.12%55.12%55.12%
FIIs +7.42%0.19%0.74%0.93%
DIIs +0.00%0.87%0.87%0.37%
Public +37.46%43.82%43.29%43.60%
No. of Shareholders2,15,5872,82,0552,86,0272,80,427

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *