Join our WhatsApp Group
Stock Split News: इस IT कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, जाने नाम

Stock Split News: इस IT कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, जाने नाम

Stock Split News: शेयर बाजार में अभी के समय नतीजों के ऐलान का सिलसिला जारी है और इसी के साथ कंपनियां अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान कर रही है। आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जो आईटी सेक्टर में काम कर रही है और कंपनी ने अब स्टॉक को टुकड़ों में बांटने का ऐलान कर डाला है बता दे हम जिस कंपनी के बारे में चर्चा कर रहे हैं कि कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने के मामले में पीछे नहीं है कंपनी लगातार डिविडेंड देती आ रही है इतना ही नहीं कंपनी ने अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है।

जाने स्टॉक का नाम

हम जिस स्टॉक की चर्चा कर रहे हैं वह है कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd), कंपनी आईटी सॉफ्टवेयर सेक्टर में काम कर रही है। बता दे कंपनी एंड टू एंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन एंड सर्विसेस प्रोवाइड करती है। यह कंपनी टॉप 20 इंडियन सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर्स कंपनियों में से एक है। बता दे कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बाटा जाएगा। इसके बाद स्टॉक की फेस वैल्यू ₹10 से कटकर ₹2 प्रति शेयर पर पहुंच जाएगी। स्टॉप स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जून 2025 को तय किया गया है। चलिए जानते हैं एक बार कंपनी की डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट इतिहास के बारे में टेबल के माध्यम से।

शेयर प्राइस का हाल

Coforge Ltd का स्टॉक अभी के समय 8,549 रूपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक ने बीते 1 महीने में 15.81% की बढ़त बनाई है। लेकिन बीते 6 महीने में 1.86% की गिरावट दर्ज की है। जबकि बीते एक साल में 70.41% की बढ़त दर्ज की है। स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 10,026.80 रूपये है और 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 4,722.95 रूपये है।

जाने शेयर होल्डिंग्स के बारे में

कंपनी के शेयर होल्डिंग में आपको बता दें DII की 49.93% की हिस्सेदारी है, FII की 40.21% की हिस्सेदारी है, पब्लिक की 9.86% की हिस्सेदारी है और प्रमोटर्स की होल्डिंग इस कंपनी में 0% की है।

डिविडेंड डिटेल्स

EX DATERECORD DATEDIVIDEND %AMOUNT (₹)TYPE
09 May 202512 May 2025190%₹19Interim
30 Jan 202530 Jan 2025190%₹19Interim
11 Oct 202412 Oct 2024190%₹19Interim
02 Aug 202402 Aug 2024190%₹19Interim
15 May 202415 May 2024190%₹19Interim

स्टॉक स्प्लिट डिटेल्स

NEW FVBSE DATENSE DATEOLD FV
203 Jun 202504 Jun 202510

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *