Adani Energy Solution : यदि आपके द्वारा अदानी एनर्जी सॉल्यूशन में निवेश किया गया है या निवेश करने की कोई रणनीति बना रहे हो तो आई हुई जानकारी के हिसाब से आप इस बात को जान लीजिए कंपनी के द्वारा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट जिसे हम क्यों आईपी भी कहते हैं उसके तहत करीब 4600 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई जा रही है हाल ही में कंपनी द्वारा अपनी रेगुलेटरी फीलिंग में इस बात का अंदेशा दिया गया और इस बात का अंदाजा भी लगाया गया शेयर होल्डर्स के द्वारा इसको मंजूरी मिलने के बाद
इस पूंजी को उठाया जाएगा क्योंकि कंपनी आने वाले भविष्य के लिए करीब 16000 से 18000 करोड रुपए के बीच की एक रणनीति तैयार कर रही है अदानी एनर्जी में निवेश करने के लिए चलिए समझते हैं उनके बिजनेस मॉडल से जुड़े कुछ मुख्य बिंदुओं को और शनिवार के दिन हुई कंपनी के सीईओ की मीटिंग के तहत बातचीत के बारे में आई हुई जानकारी को।
Adani Energy Solution के मुख्य फंडामेंटल
यह कंपनी एक नहीं बल्कि मल्टीप्ल डाइमेंशनल सेक्टर में काम कर रही है जहां कंपनी एनर्जी डोमेन से लेकर पावर ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन स्मार्ट मीटरिंग कूलिंग सॉल्यूशन सेवई दे रही है और भारत में तो यह लार्जेस्ट प्राइवेट सेक्टर की ट्रांसमिशन कंपनी भी बन चुकी है जिसका मार्केट कैप 104175 करोड रुपए का है अभी के समय शेयर प्राइस करीब 867 की है फेस वैल्यू ₹10 की और बुक वैल्यू 184 रुपए की बनी हुई है ROE इस कंपनी का 12% के आसपास का है और ROCE करीब 10 परसेंट से ज्यादा का बना हुआ है इस कंपनी के द्वारा अच्छे क्वार्टर रिजल्ट दिखाए गए हैं प्रॉफिट ग्रोथ में तेज़ी देखने को मिल रही है मीडियम सेल्स ग्रोथ भी काफी अच्छी बढ़ रही है।
Adani Energy Solution के क्वार्टर रिजल्ट
इस कंपनी की सेल्स देखे तो मार्च 2025 के अनुसार 6375 करोड रुपए की है जहां एक्सपेंस 4335 करोड रुपए का और नेट प्रॉफिट 714 करोड रुपए का बना हुआ है कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रुप 10 वर्षों में 68% 5 वर्षों में 16 परसेंट और 3 वर्षों में 28% रही है यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 10 वर्षों में 79% 5 वर्ष में 26 परसेंट 3 वर्षों में 23 परसेंट नजर आ रही है इसके अलावा इस कंपनी का स्टॉक प्राइस CAGR पर भी नजर डालें तो 3 वर्षों का नेगेटिव चला दिखाई दे रहा है हालांकि 5 वर्षों का करीब 36 परसेंट के आसपास है अभी के समय इस कंपनी की ROE आए हुए उत्तर के अनुसार 3 वर्षों में 11% एवं 5 वर्षों में 12% की बनी हुई है।
समझें Adani Energy Solution का शेयर होल्डिंग पेटर्न
इस कंपनी में प्रमोटर्स 69% से ज्यादा की होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स काफी इच्छुक नजर आ रहे हैं जो करीब 23 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं जो इस बात का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है कंपनी में कुछ बात तो है इसके फाइनेंशियल अच्छे नजर आ रहे हैं जिस वजह से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस लगातार या निवेश करने में कोई भी बड़ा जोखिम नहीं देख पा रहे हैं परंतु सबकी निवेश करने की रणनीति में अलग-अलग योगदान होते हैं आप इस बात का ध्यान रखें कंपनी का पावर डिस्ट्रीब्यूशन से 55% कर रेवेन्यू आता है कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले कंपनी के बिजनेस मॉडल से लेकर हर प्रमुख बिंदु को समझ लें और अपनी रिस्क कैपेसिटी के साथ आगे बढ़े।
Adani Energy Solution के CEO का प्रयास
शनिवार को हुई कंपनी की कार्यकारी अधिकारी बैठक में इस बात को चेक किया गया कि अगले तीन वर्षों तक 31 में से कंपनी के सीईओ कदर्प पटेल रहने वाले हैं आने वाले समय में उन्हें नियुक्त कर दिया गया है और बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक में अभी हेमंत नेरूरकर और अमिय चंद्र जी 3 वर्षों की अवधि के लिए निदेशक कार्य संभालने वाले हैं।
Read Also :
- ₹107 से टूट कर ₹5 पर आने वाले Anil Ambani के इस स्टॉक ने बनाया लखपति, 6 महीने में पैसा डबल
- 47₹ का Penny Stock 6 महीने में दिया 504 % का रिटर्न अब कर रहा है नुकसान
- 42₹ का Penny Stock किया निवेशकों को मालामाल दिया 80% का रिटर्न
- Defence Sector Stock : जिस पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भरोसा करते हैं लगाया मोटा पैसा
- LIC Share Big News: LIC के निवेशकों खुशखबरी किया डिविडेंड का ऐलान, बनाया रिकॉर्ड!
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट
अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था।
अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि “एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।”
वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।