Join Whatsapp Group

Defence Sector Stock : जिस पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भरोसा करते हैं लगाया मोटा पैसा

Defence Sector Stock : ऑपरेशन सिंदूर जैसे ही समापन हुआ वैसे ही डिफेंस सेक्टर के स्टॉक में काफी ज्यादा बदलाव देखे गए लेकिन जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था तो पिछले 1 महीने में डिफेंस सेक्टर की यह कंपनी करीब 15 परसेंट की तेजी दिखाई जहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सुधार नजर आ रहे हैं चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में बिजनेस मॉडल फाइनेंशियल को पढ़ते हैं और कब से कंपनी कम कर रही है देखते हैं अच्छे से और फाइनेंशियल के साथ-साथ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स यहां कितना भरोसा करते हैं समझते हैं मुख्य बिंदुओं को देखते हुए।

MTAR Technologies Ltd के फंडामेंटल

डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली है कंपनी जिसे हम MTAR Technologies Ltd के नाम से भी जानते हैं यह कंपनी डेवलप और मैन्युफैक्चरिंग करती है डिफेंस कॉम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट की जहां ऐरो स्पेस न्यूक्लियर और क्लीन एनर्जी सेक्टर में कंपनी कम कर रही है साल 1970 से इस कंपनी का व्यापार चल रहा है मार्केट कैप 5047 करोड रुपए का शेयर प्राइस करीब 1641 Rupay की बनी हुई है अभी के समय इस कंपनी की सेल्स 676 करोड रुपए की है कंपनी के ऊपर कर्ज 177 करोड रुपए का है सेल्स ग्रोथ 16 परसेंट ही बनी हुई है।

MTAR Technologies Ltd के क्वार्टर रिजल्ट

मार्च 2025 के अनुसार 183 करोड़ की सेल्स 149 करोड़ का एक्सपेंस 34 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 14 करोड़ का नेट प्रॉफिट इस कंपनी के द्वारा दर्ज किया गया है यही इनकी कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों में 24 परसेंट कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 10 वर्षों में 30% रही है।

Compounded Sales Growth
10 Years:24%
5 Years:26%
3 Years:28%
TTM:17%

MTAR Technologies Ltd का Promoter Holding

इस कंपनी में प्रमोटर्स मार्च 2025 के अनुसार 31% की होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं और 31% से ज्यादा होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की भी यहां बनी हुई है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल लगातार विश्वास जाता रहे हैं और अपनी होल्डिंग को बढ़ाने में लगे हुए हैं जो इस बात का संकेत देता है कंपनी के बिजनेस में कुछ बात तो है जिस वजह से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल यहां लगातार मोटा पैसा निवेश करते जा रहे हैं

इसका मतलब यह नहीं है कि आप भी कोई निवेश की रणनीति बना ले आपको अपने रिस्क रिपोर्ट रेशों को समझना होगा अच्छे से फाइनेंशियल को समझते हुए कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझते हुए अपनी निवेश की कैपेसिटी के हिसाब से एक सही रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेते हुए।

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!
Compounded Profit Growth
10 Years:30%
5 Years:11%
3 Years:-3%
TTM:-1%

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment