पिछले हफ्ते भी कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट देखने के लिए मिला था और सोमवार के दिन वापस से कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया आखिरकार इस स्टॉक में ऐसा क्या है जो इन्वेस्टर टूट पड़े हैं जैसे ही कंपनी के स्टॉक में ₹30 का आंकड़ा पार किया था उसके बाद इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लगता हुआ दिखाई दे रहा है सोमवार के दिन इस कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹35 पहुंच गई थी और 9:15 के बाद कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया इसके पीछे एक न्यूज़ निकाल कर आ रही है जिसके कारण इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है और इसका प्राइस बढ़ता ही जा रहा है।
क्या है अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक यहां कंपनी फ्रांस में अपना एक कार्यालय ओपन कर चुकी है जब और इस कंपनी के कार्यालय यूके से लेकर अमेरिका इजरायल तथा सिंगापुर आदि देशों में पहले से है जैसे ही फ्रांस में कार्यालय खोलने की न्यूज़ मार्केट में सामने आए तो इस कंपनी के स्टॉक में चार चांद लग गए 30 रुपए से स्टॉक सीधा ₹35 में पहुंच गया है कंपनी ने बताया है कि कंपनी का यह विस्तार साइबर सुरक्षा से लेकर एजुकेशन और हेल्थ तथा डिजिटल सेवा को विस्तार करता है और इसी के साथ-साथ कंपनी ने पिछले हफ्ते वैश्विक प्रौद्योगिकी फर्म एआईएस एनीव्हेयर को खरीदने के लिए विशेष प्रस्ताव की मंजूरी लेने के लिए आम बैठक की दिनांक बताई थी जो 10 जुलाई को होने वाली है और यह बैठक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होगी।
क्या है इस कंपनी का नाम
Blue Cloud Softech Solutions Company के स्टॉक में पिछले कई हफ्तों से Upper Circuitलगा लगा हुआ है जबकि शुक्रवार के दिन इस कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹32 थी और स्टॉक में अपर सर्किट देखने के लिए मिला यह स्टॉक चर्चा में इसलिए भी आ गया है क्योंकि यह स्टॉक पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट लग रहा है अप्रैल में इस स्टॉक की कीमत 16 रुपए थी और आज यह स्टॉक ₹35 पहुंच चुका है एक महीने में दमदार रिटर्न देने के बाद 50% का रिटर्न प्राप्त कर चुके हैं लेकिन 1 साल के अंदर इन्वेस्टर को सस्ते 9% का नुकसान भी हुआ है क्योंकि 1 साल पहले इसे स्टॉक की कीमत 108 रुपए थी और अचानक से कंपनी के स्टॉक में गिरावट आई और यह स्टॉक 16 रुपए पहुंच गया जब कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई थी तब कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹5 से कम थी और यह कंपनी 2016 में लिस्ट हुई है।
Track all markets on TradingView
Blue Cloud Softech Solutions कंपनी का स्टॉक अपनी दो अपडेट के कारण चर्चा का टॉपिक बन गया है और इन्हीं दो अपडेट के कारण अपर सर्किट भी लगातार 1 महीने से लग रहा है कंपनी ने अपने ऑफिस यूरोप से लेकर एशिया के कई देशों में खोल दिए हैं और कंपनी ने आप फ्रांस में भी अपना ऑफिस खोल दिया है ताकि डिजिटल सेवा को बढ़ाया जा सके और साइबर क्राइम जैसे समस्याओं का निपटारा किया जा सके और यह कंपनी जल्द ही एक अन्य कंपनी का अधिग्रहण करने वाली है जिसकी मीटिंग 10 जुलाई को होगी।
Read :
- IPO News : खुल रहा है पावर कंपनी का आईपीओ कमाने का मिल सकता है शानदार मौका, अब आपकी बारी
- Waaree Energies VS Suzlon Energy कौन बनेगा अगला King, जानें कहा है मौका
- Share Market : इस हफ्ते इन स्टॉक में हो सकता है कुछ बड़ा, तोड़ सकते हैं अपने पुराने रिकॉर्ड
- Railway Stock : कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर, स्टॉक में तेजी जाने नाम
- JP Power Share : पावर कंपनी के इस स्टॉक में आने वाला है भूकंप मार्केट एक्सपर्ट ने दे दी बड़ी चेतावनी
- डिफेंस सेक्टर की कौन सी कंपनी दे रही है रॉकेट की स्पीड से रिटर्न, जानिए डिफेंस स्टॉक की पूरी जानकारी
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

