Waaree Energies VS Suzlon Energy : अभी के समय भारत में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में यह दोनों ही कंपनियां काफी तेजी से आगे बढ़ रही है मजबूत ऑर्डर बुक के साथ लगातार दोनों कंपनी अपने रेवेन्यू में बढ़ोतरी कर रहे हैं इसी बीच काफी निवेशक इस बात से परेशान हो जाते हैं आखिर इन दोनों कंपनियों में से कौन सी कंपनी भविष्य में अच्छी ग्रोथ दिखाने वाली है कैसे हैं इन दोनों कंपनियों के फाइनेंशियल क्या आने वाले समय में इनमें अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है क्या है ग्रीन एनर्जी का फ्यूचर समझने का प्रयास करते हैं।
Waaree Energies VS Suzlon Energy के बारे में
वैसे तो भारत में ग्रीन एनर्जी अथवा रिन्यूएबल एनर्जी तेजी से अडॉप्ट की जा रही है चाहे सोलर से पैदा होने वाली बिजली हो या विंड टरबाइन से इसकी लगातार क्षमता भारत में विश्व स्तर पर काफी तेजी से बढ़ रही है दुनिया भर में भारतीय मार्केट ग्रीन एनर्जी के मामले में काफी अच्छी ग्रोथ दिख रहा है और हर वर्ष अपनी क्षमता को बढ़ाने में लगा हुआ है समझते हुए महत्वाकांक्षी रूप से ग्रीन एनर्जी का दबदबा हर दिन एक नई रफ्तार पकड़ रहा है इसी बीच आम निवेशक काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं आखिर ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इन दोनों कंपनियों का कंपैरिजन करें तो दोनों में क्या-क्या बेहतरीन दिखाई देता है।

Suzlon Energy Ltd
ग्रीन एनर्जी सेक्टर में लीडिंग प्लेयर बन चुकी है कंपनी जो WTG मैन्युफैक्चर भी है और काफी तेजी से अपनी क्षमता को बढ़ाने में लगी हुई है इस सेगमेंट में कंपनी के द्वारा काफी अच्छी तेजी के साथ अपने व्यापार को डेवलप किया जा रहा है और ग्रीन एनर्जी में हर दिन एक नया मुकाम हासिल कर रही है 89046 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ ₹65 की करंट स्टॉक प्राइस पर ट्रेड कर रहा इस कंपनी का स्टॉक जो ₹2 की फेस वैल्यू रखता है और ₹4 से ज्यादा बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है ROE करीब 41% के आसपास का है कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है अच्छे क्वार्टर रिजल्ट्स दिख रही है यदि इस क्वार्टर देखे तो कंपनी को 1181 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है मार्च 2025 के दाता के अनुसार प्रमोटर्स यहां केवल 13 परसेंट की होल्डिंग रखते हैं और 31% से ज्यादा होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल उसकी नजर आ रही है।
Waaree Energies Ltd
साल 1990 से ग्रीन एनर्जी सेक्टर में यह कंपनी कम कर रही है जो सोलर पीवी माड्यूल्स के साथ भारतीय बाजार में अपने आप को स्थिर करने का प्रयास कर रही है इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन भी 8556 करोड रुपए का है लेकिन करंट स्टॉक प्राइस 2978 रुपए की है जहां ₹330 की बुक वैल्यू और ₹10 की फेस वैल्यू बनी हुई है स्टॉक प्राइस का कंपैरिजन करें तो इस कंपनी और सुजलॉन एनर्जी का कोई कंपैरिजन है ही नहीं कंपनी के अच्छे क्वार्टर रिजल्ट से प्रॉफिट ग्रोथ में काफी अच्छी तेजी देखने को मिलती है पिछले 5 वर्षों में कंपनी में काफी अच्छी ग्रोथ के साथ अपने आप को मजबूत किया है लेकिन स्टॉक करीब 9 गुना ज्यादा अपनी बुक वैल्यू से ट्रेड कर रहा है इस क्वार्टर इस कंपनी को मार्च 2025 के दाता के अनुसार 644 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपाउंड सेल्स ग्रोथ की बात करें 5 वर्षों में 49 परसेंट रही है और यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 5 वर्षों में 117 परसेंट तक पहुंच चुकी है कंपनी के पास काफी अच्छी ऑर्डर बुक बनी हुई है लगभग 5% से ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं प्रमोटर्स 64% के आसपास की होल्डिंग रखते हैं।
Waaree Energies Ltd VS Suzlon Energy Ltd
दोनों ही कंपनियों का कंपैरिजन करें तो दोनों ग्रीन एनर्जी सेक्टर के अलग सेगमेंट में काम कर रही है फ्यूचर एनर्जी के साथ ही कंपनी कम कर रही है लेकिन बिजनेस मॉडल डिफरेंट है फाइनेंशियल फंडामेंटल डिफरेंट है मार्केट केपीटलाइजेशन लगभग बराबर का हो सकता है परंतु शेयर प्राइस बुक वैल्यू सभी में काफी ज्यादा बदलाव है जिस वजह से आने वाले भविष्य में इन दोनों कंपैरिजन साथ में करना सही नहीं होगा आगे जाकर भविष्य में उनकी अच्छी ग्रोथ रह सकती है क्योंकि दोनों ही फ्यूचर एनर्जी के लिए काम कर रही है और काफी कम समय में इन दोनों स्टॉक में काफी तेजी भी दिखाइए बाकी फाइनेंशियल फंडामेंटल को समझते हुए अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेते हुए निवेश की अच्छी रणनीति बनाना ही अति आवश्यक रहने वाला है।
Read :
- IPO News : खुल रहा है पावर कंपनी का आईपीओ कमाने का मिल सकता है शानदार मौका, अब आपकी बारी
- Share Market : इस हफ्ते इन स्टॉक में हो सकता है कुछ बड़ा, तोड़ सकते हैं अपने पुराने रिकॉर्ड
- Railway Stock : कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर, स्टॉक में तेजी जाने नाम
- JP Power Share : पावर कंपनी के इस स्टॉक में आने वाला है भूकंप मार्केट एक्सपर्ट ने दे दी बड़ी चेतावनी
- डिफेंस सेक्टर की कौन सी कंपनी दे रही है रॉकेट की स्पीड से रिटर्न, जानिए डिफेंस स्टॉक की पूरी जानकारी
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

