Join Whatsapp Group

टूट गया टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 1 दिन में आई 11% की गिरावट, जानिए क्या है कारण

टूट गया टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 1 दिन में आई 11% की गिरावट, जानिए क्या है कारण

टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में शुक्रवार के दिन भयंकर गिरावट देखने के लिए मिली है पिछले एक हफ्ते से टाटा का यह स्टॉक मार्केट में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा था और लगातार लंबे समय से बढ़ोतरी होने के बाद स्टॉक में वापस से बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और मार्केट क्लोजिंग के समय तक इसमें गिरावट देखने के लिए मिली और इसके पीछे का एक सबसे बड़ा कारण सामने निकल कर आ रहा है।

टाटा ग्रुप के ऊपर इन्वेस्टर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं और इन्वेस्टर के लिए यह बहुत ही खास कंपनी है क्योंकि पिछले 10 साल के अंदर कंपनी ने दबाकर रिटर्न दिया है और इतनी बड़ी गिरावट कंपनी के स्टॉक में एक दिन में कभी भी नहीं देखी गई है क्योंकि एक दिन नहीं यह स्टॉक लगभग 9% गिरा है जबकि गुरुवार के दिन इस कंपनी के स्टॉक में अच्छी खासी तेजी थी और मार्केट के ओपन होते ही कंपनी के स्टॉक में एक बड़ी सी रेड कैंडल बनी वैसे तो आज मार्केट में गिरावट देखी गई थी लेकिन सबसे ज्यादा इस स्टॉक में ही गिरावट देखने के लिए मिली है।

क्यों आई टाटा के इस स्टॉक में गिरावट

Trent कंपनी का स्टॉक लगभग 11% टूट गया और क्लोजिंग के समय कंपनी के स्टॉक की कीमत 5456 रुपए आ गए जबकि पिछली क्लोजिंग 6191 रुपए की थी और यह गिरावट एक खबर के कारण आई है मार्केट इन्वेस्टमेंट में सोचा नहीं होगा कि टाटा की इस स्टॉक में एक अपडेट के बाद इतनी बड़ी गिरावट आ सकती है क्योंकि यह अपडेट कल मार्केट बंद होने के बाद आई है और इसलिए मार्केट ओपन होते ही कंपनी का स्टॉक एक ही स्पीड से नीचे गिर गया।

Trent कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट को नुवामा 6600 रुपए से घटकर 5800 कर दिया गया और यह सब ब्रोकरेज ने कंपनी की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार किया है क्योंकि इनका मानना है कि कंपनी अपने लक्ष्य को हासिल करने में समय लगा सकती है और लक्ष्य हासिल करना बड़ा चुनौती पूर्ण लग रहा है।

52 वीक में Trent कंपनी के स्टॉक ने 8345 रुपए का हाई लगाया है जबकि लो प्राइस 4448 रुपए का है। यह कंपनी इंडिया में अपनी प्रोडक्ट को लेकर जानी जाती है कंपनी के सभी प्रोडक्ट जबरदस्त है और यह कंपनी पूरे इंडिया में अपने स्टोर खोल कर बैठ गया और आने वाले समय में कंपनी नए स्टोर खोलने वाली है यह कंपनी ज्वेलरी से लेकर कपड़ों तथा जड़ी बूटियां से संबंधित बिजनेस चलती है और कंपनी ने जितने भी जुडियो स्टोर खुले हैं सभी से कंपनी को अच्छा मुनाफा हो रहा है।

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!
ParameterValue
Market Cap₹1,93,954 Cr.
Current Price₹5,456
High / Low₹8,346 / ₹4,488
Stock P/E135
Book Value₹154
Dividend Yield0.09%
ROCE30.7%
ROE30.1%
Face Value₹1.00

कैसे हैं शेयर होल्डर आंकड़े

टाटा ग्रुप की इस कंपनी के अंदर प्रमोटर की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है लेकिन पब्लिक इन्वेस्टर भी पीछे नहीं है उन्होंने भी अपने हिस्सेदारी को रिटेल इन्वेस्टर के बाद ही रखा है 37% की होल्डिंग प्रमोटर के पास है जबकि 26% की होल्डिंग रिटेल इन्वेस्टर के पास है और इस कंपनी में विदेशी इन्वेस्टर की भी 8% की हिस्सेदारी है पब्लिक इन्वेस्टर को इस कंपनी पर बहुत ज्यादा भरोसा है क्योंकि यह कंपनी टाटा ग्रुप की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो आज की डेट में सबसे अच्छा रिटर्न दे रही है क्योंकि 2020 में कंपनी के स्टॉक की कीमत 636 रुपए की और 52 वीक में यह स्टॉक ₹8000 का आंकड़ा भी पार करके आ चुका है।

Also Read :

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *