Steel Stocks News: दोस्तों पिछले कुछ महीनो के दौरान हमें यह देखने को मिल रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर की पूरे विश्व में चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसका असर भारतीय शेयर बाजार के कुछ स्टॉक पर भी देखने को मिला है। बता दे सोमवार को कुछ मेटल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और उनमें से कुछ स्टॉक जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, वेदांता, सेल और और कुछ अन्य स्टॉक्स का नाम भी शामिल है। बता दे इस गिरावट के पीछे की वजह एक ऐलान है।
Trump के किया बड़ा ऐलान
आपको बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंपोर्टेड स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने का ऐलान किया है। बता दे उन्होंने पेनसिल्वेनिया स्टीलवर्कर्स से 30 मई को कहां है कि उन्होंने उनकी इंडस्ट्री को प्रोटेक्ट करने के लिए स्टील इंपॉर्टेंस पर टैरिफ को दोगुना करके 50% कर देंगे। इतना ही नहीं आपको बता दे की ट्रंप ने ट्रुथ नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहां की एल्युमीनियम टैरिफ भी दोगुना करके 50% किया जाएगा। यह दोनों टैरिफ बढ़त 4 जून से लागू होंगी।
क्या है एनालिस्ट का मानना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनालिस्ट का मानना है कि टैरिफ को बढ़ाए जाने से इंडियन एक्सपोर्टर्स पर इसका असर पड़ेगा। लेकिन खास करके उन पर जो वैल्यू एडेड और फिनिश्ड स्टील प्रोडक्ट्स और ऑटो कंपोनेंट में लगे हैं। जिसकी वजह से घर बनाने, ऑटोमोबाइल और अन्य प्रोडक्ट्स बनाने में काम आने वाले मेटल की प्राइस को और बढ़ावा दे सकती है। बता दे कि सोमवार को मेटल कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौड़ देखने को मिली और इंट्राडे पीरियड में निफ्टी मेटल 1.58% टूटा।
शेयरों का हाल
बता दे सोमवार को मेटल कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौड़ देखने को मिली, JSW Steel में 1.57%, SAIL 1.24%, Lloyds Metals And Energy 1.21%, Tata Steel 1.01% और Vedanta में 0.98% की गिरावट देखने को मिली।
लेकिन आपको बता दे यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है हम यहाँ किसी भी खरीददारी या बिकवाली की सलाह प्रदान नहीं करते हैं। किसी भी निवेश योजना बनाने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और खुद से रिसर्च करना ना भूले। क्योंकि शेयर बाजार में जोखिम का खतरा बना रहता है।
Read Also :
- Yes Bank Share Price : स्टॉक हुआ रॉकेट आए तेजी के संकेत एक्सपर्ट्स ने दिए टारगेट प्राइस
- CDSL Share Price Update : 10 परसेंट की तेजी के बाद और भागने वाला है मल्टीबैगर स्टॉक ?
- 33₹ का Bank Stock 5 दिन में दिया 9.58% रिटर्न जाने एक्सपट्र्स टारगेट प्राइस
- Suzlon Energy Share: 10 साल का रिकॉर्ड तोड़कर 5 गुणा की कमाई अब Target बढ़ा
- 54₹ का Penny Stock सीधा Suzlon Energy से टक्कर ले सकता हैं Target भी आया
- ₹107 से टूट कर ₹5 पर आने वाले Anil Ambani के इस स्टॉक ने बनाया लखपति, 6 महीने में पैसा डबल
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

नीतीश शर्मा – B.Tech (कंप्यूटर साइंस)सीनियर कंटेंट राइटर | स्टॉक्स और फाइनेंस एक्सपर्ट | 6+ वर्षों का अनुभव
नीतीश शर्मा एक बहुप्रतिभाशाली प्रोफेशनल हैं, जिनके पास कंटेंट राइटिंग और फाइनेंसियल मार्केट्स – विशेषकर स्टॉक्स, इन्वेस्टमेंट, और पर्सनल फाइनेंस – के क्षेत्र में 6 वर्षों से अधिक का अनुभव है। आपने B.Tech (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई के बाद अपने लेखन कौशल और वित्तीय ज्ञान को मिलाकर एक विशेषज्ञता विकसित की है, जो उन्हें कंटेंट इंडस्ट्री में एक विशिष्ट स्थान दिलाती है।
नीतीश ने कई फाइनेंस ब्लॉग्स, इन्वेस्टमेंट प्लेटफ़ॉर्म्स और डिजिटल मीडिया कंपनियों के लिए जानकारीपूर्ण और रिसर्च-बेस्ड कंटेंट तैयार किया है। चाहे वह शेयर बाजार का विश्लेषण हो, ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी, म्यूचुअल फंड्स, टैक्स प्लानिंग या क्रिप्टो करेंसी – निक्की हर विषय में गहरी समझ और सरल भाषा में जानकारी देने की क्षमता रखती हैं।
आपकी लेखन शैली न केवल पाठकों को जोड़ती है, बल्कि उन्हें शिक्षित भी करती है। नीतीश शर्मा का मानना है:“फाइनेंस एक तकनीक है, और सही शब्दों में उसे पेश करना एक कला है।