Join Whatsapp Group

Tag: इस IPO ने कराई निवेशकों की मोटी कमाई

  • इस IPO ने कराई निवेशकों की मोटी कमाई, पहले दिन 2 गुणा का रिटर्न!

    इस IPO ने कराई निवेशकों की मोटी कमाई, पहले दिन 2 गुणा का रिटर्न!

    शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक कई तरह से मुनाफा बनाते हैं। कुछ निवेशक बाजार में स्टॉक में निवेश कर वहीं कुछ आईपीओ के जरिए। बीते महीने यानी कि मई के महीने में कई सारी कंपनी अपने आईपी को जरिए बाजार में लांच हुई थी और इन्हीं में से एक कंपनी ऐसी है जिसने अपने निवेशकों की आईपीओ के जरिए खूब मोटी कमाई कराई है l आज हम आपको इस खबर के जरिए एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही 2 गुना का रिटर्न काम करके दे दिया था। जानते हैं क्या इस कंपनी का नाम, कैसा रहा आईपीओ का और स्टॉक के परफॉमेंस के बारे में पूरी जानकारी।

    कंपनी का नाम

    आपको बता दे हम जिस कंपनी के बारे में चर्चा कर रहे हैं उसे कंपनी का नाम है श्रीजी डीएलएम, पता इस कंपनी के शेरों में बीती कुछ कारोबारी दिनों में तूफानी तेजी का तरफ देखने को मिला है। कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 13.92% की तेजी के साथ 317.55₹ के स्तर पर बंद हुआ और स्टॉक ने 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर भी बनाया है। बता दे इस कंपनी का आईपीओ पिछले महीने आया था और जिसको बाजार में काफी तगड़ा रिस्पांस भी मिला था और आईपीओ 490 गुना से अधिक तक सब्सक्राइब भी हुआ था।

    क्या करती हैं कंपनी

    इस कंपनी की शुरुआत दिसंबर साल 2005 में हुई थी कंपनी ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम एप्लायंसेज, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विसेज प्रोवाइड करने का काम करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 189.69₹ करोड़ है, स्टॉक का P/E 37.89, P/B 5.21, स्टॉक की बुक वैल्यू (टीटएम) 60.99₹ प्रति शेयर की है, स्टॉक की फेस वैल्यू 10₹ है, बात करें कंपनी पर कर्ज की, कंपनी पर कर्ज 2.27₹ करोड़ और कंपनी का ROE 23.61% और ROCE 29.59% का है।

    पिछले महीने आया था IPO

    इस कंपनी का आईपीओ बीते महीने ओपन हुआ था। श्रीजी डीएलएम (Srigee DLM) का आईपीओ 5 मई 2025 को ओपन था और 7 मई 2025 तक ओपन रहा था आईपीओ में स्टॉक का प्राइस 99₹ था। कंपनी का शेयर 12 मई 2025 को बाजार में 188.10₹ पर लिस्ट हुआ था। इसी दिन स्टॉक में तेजी आई और स्टॉक लिस्टिंग वाले दिन ही 197.50₹ के लेवल पर पहुंच गया। देखा जाए तो स्टॉप की प्राइस यीशु प्राइस के हिसाब से लगभग दोगुना पर पहुंच गई यानी की स्टॉक ने पहले ही दिन लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 99.49% का मुनाफा कमाया।

    कैसा रहा स्टॉक का परफॉमेंस

    स्टॉक के परफॉर्मेंस की चर्चा करें तो स्टॉक लिस्टिंग से अब तक 60 % तक चढ़ चुका है और बीते 5 दिनों में 32% की बढ़त आई है। स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 323.30₹ और 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 188.10₹ का है।

    Source: Google

    Read Also :

    Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !