59₹ का EV Stock : इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की एक ऐसी कंपनी की चर्चा आज आप सभी के बीच करने वाले हैं जिसका शेयर प्राइस केवल ₹59 के आसपास है कंपनी साल 1986 से इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल और उससे जुड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट सेगमेंट में मैन्यूफैक्चरिंग कर रही है और ट्रेडिंग भी करती है ताजू की बात तो यह है पिछले 5 वर्षों में 15597 परसेंट का रिटर्न इस कंपनी के द्वारा दिया गया है और 2019 से लेकर अब तक 17444 परसेंट का रिटर्न की कंपनी दे चुकी है
Mercury EV Tech Ltd के बारे में
आपको बता दे यह कंपनी जिसे हम METL भी बुलाते हैं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक कर इलेक्ट्रिक बसेज इलेक्ट्रिक विंटेज कार इलेक्ट्रिक गोल्फ कर और अदर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का कार्य भारत में करती है इन्हें डेवलप करती है कस्टमाइज करती है और हॉस्पिटल इंडस्ट्री गोल्फ क्लब्स रिजॉर्ट जैसे सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट्स को बेचकर अपना व्यापार कर रही है।
Mercury EV Tech Ltd के फंडामेंटल
अभी के समय 1133 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन ₹59 के शेयर प्राइस के साथ भारतीय शेयर बाजार में ट्रेड कर रही है इस स्टॉक ने अपना हाई 139 रुपए लगाए बुक वैल्यू ₹14 की और स्टॉक PE करीब 143 रुपए का बना हुआ है कंपनी की सेल्स 89 करोड रुपए से ज्यादा की है 5 करोड़ से ऊपर का कर्ज है 307 परसेंट की सेल्स ग्रोथ हो रही है 3 वर्षों में 298 परसेंट का रिटर्न इस कंपनी के द्वारा दिया गया है हालांकि पिछले 6 महीने में इसका रिटर्न नेगेटिव रहा है।
कैसे हैं क्वार्टर रिजल्ट्स
मार्च 2025 के अनुसार 30 करोड़ 68 लाख रुपए की सेल्स जहां ऑपरेटिंग प्रॉफिट नेगेटिव चल रहा है परंतु ओवरऑल नेट प्रॉफिट देखा जाए तो 1 करोड़ 55 लाख रुपए का है बता दे कंपनी की आदर इनकम से कंपनी ओवरऑल प्रॉफिटेबल बन पाई है बिजनेस से तो कंपनी को अभी भी लॉस दिखाई दे रहा है 3 वर्षों की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ काफी अच्छी रही परंतु स्टॉक प्राइस CAGR 1 वर्ष में 11% नेगेटिव चल रहा है
प्रमोटर होल्डिंग 2025 के अनुसार
59 परसेंट से ज्यादा प्रमोटर्स और करीब 2% के आसपास FII यहां नज़र आ रहे हैं हालांकि DII के द्वारा यहां कोई भी निवेश नहीं किया गया है वह यहां पर इच्छुक नजर नहीं आ रहे 38 परसेंट से ज्यादा बची हुई होल्डिंग पब्लिक में बटी हुई है कंपनी का कैश फ्लो फाइनेंस इस बैलेंस शीट को देखकर ही निवेश की सही रणनीति आपके लिए एक अच्छी योजना साबित हो सकती है।
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
Mercury EV Tech Ltd में कुछ मुख्य कमियां
यह कंपनी अपनी बुक वैल्यू से चार गुना से ज्यादा पर ट्रेड कर रही है प्रॉफिट कमाने के बाद में निवेशकों को डिविडेंड नहीं दे रही है ROE 3 वर्षों में चार परसेंट का है जो काफी कम है प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग को डिक्रीज किया है कोई क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बड़ी होल्डिंग लेट नजर नहीं आ रहा है ओवरऑल बिजनेस में बड़ी ग्रोथ नहीं दिख रही है।
Read Also :
- Tata Steel को छोड़ो इसे पकड़ों 15₹ का Penny Stock बनेगा अगला King ?
- 2₹ का Penny Stock बड़ा Target 1 महीने में 56% का रिटर्न होगा 1:2 में स्प्लिट
- Reliance Power ने बनाया 5 साल में करोड़पति किया 25 गुणा पैसा
- यह 2 Penny Stocks बन गए रॉकेट, 1 साल में 6,760% तक चढ़ गए शेयर
- Railway Stock : एक दिन में 14% चढ़ा 39% से ज्यादा का रिटर्न जानें टारगेट प्राइस और प्रतिक्रिया
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !
Leave a Reply