Join Whatsapp Group

चाँदी की डिमांड के साथ यह स्टॉक करा रहा निवेशकों की चाँदी, स्टॉक में रैली

चाँदी की डिमांड के साथ यह स्टॉक करा रहा निवेशकों की चाँदी, स्टॉक में रैली

Silver Stock News: बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा था लेकिन अब इस गिरावट में ब्रेक लगा है। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार और शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और इस तेजी के साथ शेयर बाजार में रौनक आ गई है। बता दे की तेजी के पीछे की वजह भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले का होना है। आज निफ़्टी में 1.02 फ़ीसदी की और सेंसेक्स में 0.92% की तेजी देखने को मिली है। इसी के साथ बीते कुछ महीनो में चांदी ने भी जबरदस्त तेज़ी का रुख दिखाया है और इस तेजी के साथ चांदी 1₹ लाख के पार पहुंच गई है। हम आपको इस खबर के माध्यम से एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिस पर बढ़ती चांदी की कीमतों का असर देखने को मिला है।

Hindustan Zinc Share

हिंदुस्तान जिंक के शेयर में बीते कुछ कारोबारी दिन में लगातार तेजी का दौर देखने को मिला और इस बढ़त के साथ स्टॉक में आज भी तेज़ी देखने को मिली है। बता दे चांदी के भाव में तेजी को देखते हुए इस स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है। स्टॉक आज 2.30% की बढ़त के साथ 502.90₹ के भाव पर बंद हुआ। स्टॉक में बीते 5 कारोबारी दिनों में 10.20% की बढ़त आई है।

Hindustan Zinc के बारे में

बता दे हिंदुस्तान जिंक की स्थापना साल 1966 में हुई थी। कंपनी जिंक लेड और सिल्वर की बिजनेस में दुनिया की दूसरी सबसे लार्जेस्ट इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर है। वही कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर प्रोडक्शन कंपनी है जिसकी सालाना प्रोडक्शन की कैपेसिटी 800 मेट्रिक टन है। इस कंपनी का मार्केट के 2,12,195₹ करोड के आसपास का है। इस कंपनी पर कर्ज़ 10,964₹ करोड़ का है।

Hindustan Zinc का Multibagger Return

हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा बनाकर के किया है। स्टॉक का भाव 24 नवंबर साल 2026 में 92.06₹ पर था जो कि अब बढ़कर के 500₹ के पार पहुंच गया है। स्टॉक में इस बीते इस अंतराल में 446.27% की तेजी के देखने को मिली है। जानते हैं टेबल के माध्यम से स्टॉक के रिटर्न के बारे में।

Time PeriodReturn
1 Month21.64%
6 Months-1.39%
1 Year-26.88%
5 Years190.69%

Hindustan Zinc की शेयर होल्डिंग्स

बता दे इस कंपनी में FIIs और DIIs ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है और प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी को घटाया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.42% है, FIIs की 1.43% की, DIIs 4.14%, गवर्नमेंट की 27.92% और पब्लिक की होल्डिंग 3.10% की है। एक बार जान लेते हैं कंपनी के पिछले तीन क्वार्टर की होल्डिंग के बारे में टेबल के माध्यम से।

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!
HoldingsSep 2024Dec 2024Mar 2025
Promoters +63.42%63.42%63.42%
FIIs +1.01%1.38%1.43%
DIIs +3.12%4.12%4.14%
Government +29.54%27.92%27.92%
Public +2.92%3.16%3.10%
चाँदी की डिमांड के साथ यह स्टॉक करा रहा निवेशकों की चाँदी, स्टॉक में रैली
चाँदी की डिमांड के साथ यह स्टॉक करा रहा निवेशकों की चाँदी, स्टॉक में रैली

Hindustan Zinc PROS And CONS

हिंदुस्तान जिंक के PROS और CONS की की जाए तो कंपनी ने अपना ROE अच्छा बनाया हुआ है। कंपनी का ROE 3 वर्ष का 55..1% का है। कंपनी अपना अच्छा डिविडेंड पेआउट बनाए हुए हैं। जो की 164% का है। वही कंपनी के CONS की बात कर तो कंपनी का स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के हिसाब से 15.9 गुणा ट्रेड कर रहा है।

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *