IREDA Stock Update : भारत में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के नाम से मशहूर यह कंपनी अपने आईपीओ के बाद ही लगातार तेजी के लिए बाजार में चर्चित रही जैसे ही इस कंपनी का स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर नवंबर 2023 में लिस्ट हुआ उसके बाद उसने लगातार तेजी अपने निवेश को के बीच प्रदर्शित की करीब 310 रुपए तक यह स्टॉक लिस्टिंग के बाद पहुंच गया और निवेशकों के बीच बहुत अच्छा मुनाफा कराया।
परंतु कंपनी में कुछ समस्याएं भी आई स्टॉक में गिरावट का रुख बना और स्टॉक लुढ़कता हुआ दिखाई देने लगा लेकिन अभी के समय कंपनी के द्वारा एक जानकारी निकाल कर लिए जिसके तहत निवेशकों का 6 महीने और उससे ज्यादा वाला लॉकिंग पीरियड खत्म हो रहा है मतलब इस कंपनी के करीब 53 करोड़ से ज्यादा स्टॉक अब फ्री हो चुके हैं ट्रेडिंग के लिए जिससे यहां अच्छा वॉल्यूम बनेगा और स्टॉक में फ्लकचुएशंस देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि यह वर्ष 2025 इस कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि इसका स्टॉक 20% से ज्यादा गिर चुका है निवेशकों में थोड़ा सहमा हुआ माहौल है मतलब यह है ओवरऑल अंडर परफॉर्मेंस रहा।
IREDA Stock के कैसे रहे क्वार्टर रिजल्ट
इस कंपनी ने इस साल 2025 में जनवरी से मार्च तिमाही के बीच में करीब 501 करोड रुपए का मुनाफात दर्ज किया पिछले वर्ष के मुकाबले मुनाफा बढ़ता हुआ दिखाई दिया है कंपनी का रेवेन्यू 1904 करोड रुपए इस तिमाही में रहा जहां इनका इंटरेस्ट 1104 करोड रुपए के आसपास 170 करोड़ का एक्सपेंस और 502 करोड़ का नेट प्रॉफिट रहा।
IREDA Stock के फंडामेंटल
इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन धीरे-धीरे बढ़ रहा है 46426 करोड रुपए का बन चुका है शेयर प्राइस 173 रुपए के आसपास है ₹10 की फेस वैल्यू और ₹38 की बुक वैल्यू है ROE करीब 18 परसेंट के आसपास की है और ROCE करीब 9.57% की है क्वार्टर रिजल्ट्स काफी अच्छे रहे पिछले 5 वर्षों की प्रॉफिट ग्रोथ 51% CAGR से बढ़ रही हैं।
IREDA Stock का शेयर होल्डिंग पेटर्न
इस कंपनी के प्रमोटर्स 75 परसेंट की होल्डिंग रखते हैं इस क्वार्टर के अनुसार यहां पर करीब दो परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स नहीं यहां निवेश काम किया है धीरे-धीरे पैसा निकालना शुरू कर दिया है जो एक नेगेटिव बिंदु इस कंपनी के लिए लेकर आता है बाकी रिटेल पब्लिक की होल्डिंग यहां 22% से ज्यादा की है।
IREDA Stock का हाल
पिछले 1 महीने में केवल 2.34% पॉजिटिव यह स्टॉक रहा है एक वर्ष में केवल 3% के आसपास का ही इस कंपनी के द्वारा रिटर्न दिया गया है 6 महीने में 20% से ज्यादा गिर चुका है अब तक लिस्टिंग के बाद यह कंपनी केवल निवेशकों को 175 परसेंट का रिटर्न दे पाई है।
Read Also :
- Suzlon Energy Share Price में 2 दिन में बड़ी गिरावट एक्सपर्ट की राय Buy और Sell
- Reliance Power Ltd अनिल अंबानी ने की मोटी कमाई जानें एक्सपर्ट Target Price
- Yes Bank Share Price : स्टॉक हुआ रॉकेट आए तेजी के संकेत एक्सपर्ट्स ने दिए टारगेट प्राइस
- ₹9 के इस Penny Stock में हुई हैवी बाइंग, 5 साल में 7 गुणा का रिटर्न?
- NBCC Share Price Target : 730% का रिटर्न अब हो सकता हैं नुकसान जाने एक्सपर्ट की राय
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट
अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था।
अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि “एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।”
वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।