Join Whatsapp Group

₹0.33 के स्टॉक में मची खरीददारी की होड़, आज 10% का अपर सर्किट!

Nitish Sharma
5 Min Read
₹0.33 के स्टॉक में मची खरीददारी की होड़, आज 10% का अपर सर्किट!

Penny Stock News: वैसे तो शेयर बाजार में बीते दिनों गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है। बाजार मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन इस गिरावट के बीच कुछ स्टॉक में तेजी देखने को मिली है उन्हें में से आज हम आपको एक ऐसे पैनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसमें आज 10% का अपर सर्किट आया है। जानते हैं स्टॉक का नाम स्टॉक और कैसी रही है परफॉर्मेंस।

Thinkink Picturez Share

हम जिस पैनी स्टॉक के बारे में चर्चा कर रहे हैं वह है थिंकिंक पिक्चर्स लिमिटेड, यह कंपनी फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एंटरटेनमेंट सेक्टर में काम कर रही है। बता दे इस पैनी स्टॉक आज 10% का अपर सर्किट लगा है जिसके साथ ही स्टॉक ₹0.33 के भाव पर पहुंच गया है। बता दे की स्टॉक ने बीते कुछ सालों में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है। स्टॉक ने बीते सालों में निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न प्रदान किया है।

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

स्टॉक ने अपने निवेशकों को बीते सालों में अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है। स्टॉक ने बीते एक महीने में 5.71% का नेगेटिव रिटर्न प्रदान किया है। जबकि स्टॉक बीते 6 महीनों में 82% तक टूट गया है। वहीं बीते 1 साल में स्टॉक 89% तक टूट गया है स्टॉक का भाव 1 साल पहले ₹3.22 के स्तर पर था जो कि अब 50 पैसे से कम के स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक में बीते 5 सालों के अंतराल में 90.06% का नेगेटिव रिटर्न प्रदान किया है। जो दर्शाता है कि निवेशकों के लिए स्टॉक एक घाटे का सौदा रहा है।

PeriodReturn on Equity (ROE)
Last 10 Years3%
Last 5 Years3%
Last 3 Years3%
Last Year0%

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

बता दे की कंपनी के FY25Q4 के नतीजे अच्छे नहीं रहे है। कंपनी का घाटा बढ़ गया है कंपनी का घाटा ₹155.74 लाख का रहा है जो कि पिछले साल के समान क्वार्टर में ₹124.37 लाख था। वही बात करें कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू की तो इसमें
बढ़त आई है। कंपनी का रेवेन्यू एयर बाय ईयर के आधार पर ₹100 लाख से बढ़कर ₹510 लाख पर पहुंच गया है। वही आपको बता दे पूरे फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का ₹5.46 लाख का घाटा रहा है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में ₹251.09 लाख का नेट प्रॉफिट से कम है। जबकि सालाना रेवेन्यू ईयर बाय ईयर पर 8.2% से गिरकर ₹898.75 लाख हो गया। बता दे यहां तेजी एक की लीडरशिप अनाउंसमेंट के बाद आई है, कंपनी ने अपने नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री चेतन चौहान को अप्वॉइंट किया है। जो देश के रीजनल एंटरटेनमेंट मार्केट पर फोकस्ड एग्रेसिव ग्रोथ और कंटेंट डायवर्सिफिकेशन की एक नई फेस सिग्नल देता है।

यह डाटा स्टॉक के परफॉर्मेंस के आधार पर दिया गया है हम किसी भी निवेश की सलाह नहीं देते हैं किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार अपने फ़ाइनेंशियल एडवाइज़र से ज़रूर सलाह लें और किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च करना ना भूलें।

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Share this Article
नीतीश शर्मा – B.Tech (कंप्यूटर साइंस)सीनियर कंटेंट राइटर | स्टॉक्स और फाइनेंस एक्सपर्ट | 6+ वर्षों का अनुभव नीतीश शर्मा एक बहुप्रतिभाशाली प्रोफेशनल हैं, जिनके पास कंटेंट राइटिंग और फाइनेंसियल मार्केट्स – विशेषकर स्टॉक्स, इन्वेस्टमेंट, और पर्सनल फाइनेंस – के क्षेत्र में 6 वर्षों से अधिक का अनुभव है। आपने B.Tech (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई के बाद अपने लेखन कौशल और वित्तीय ज्ञान को मिलाकर एक विशेषज्ञता विकसित की है, जो उन्हें कंटेंट इंडस्ट्री में एक विशिष्ट स्थान दिलाती है। नीतीश ने कई फाइनेंस ब्लॉग्स, इन्वेस्टमेंट प्लेटफ़ॉर्म्स और डिजिटल मीडिया कंपनियों के लिए जानकारीपूर्ण और रिसर्च-बेस्ड कंटेंट तैयार किया है। चाहे वह शेयर बाजार का विश्लेषण हो, ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी, म्यूचुअल फंड्स, टैक्स प्लानिंग या क्रिप्टो करेंसी – निक्की हर विषय में गहरी समझ और सरल भाषा में जानकारी देने की क्षमता रखती हैं। आपकी लेखन शैली न केवल पाठकों को जोड़ती है, बल्कि उन्हें शिक्षित भी करती है। नीतीश शर्मा का मानना है:"फाइनेंस एक तकनीक है, और सही शब्दों में उसे पेश करना एक कला है।
Leave a comment